
minissha lamba
अभिनेत्री मिनीषा लांबा ( minissha lamba ) और रेस्त्रां ओनर रायन थाम ( ryan tham ) करीब 7 वर्ष बाद एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों का डिवोर्स ( divorce ) हो गया है। वर्ष 2018 में खबर आई थी कि यह कपल एक-दूसरे से अलग हो रहा है। हालांकि, मिनीषा अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थी। हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कन्फर्म किया कि वह और रायन थाम अलग हो चुके हैं। डिवोर्स की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
हाल ही एक इंटरव्यू में मिनीषा ने बताया कि मैं और रायन अब अलग हो चुके हैं। लीगल सेप्रेशन भी पूरा हो चुका है। गौरतलब है कि मिनीषा और रायन वर्ष 2013 में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने वर्ष 2015 में शादी की।
बात करें मिनीषा की फिल्मों की तो वह 'यहां', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'दस कहानियां', 'किडनैप', 'बचना-ऐ-हसीनों', 'वेल डन अब्बा', 'भेजा फ्राई' और टीवी सीरियल 'इंटरनेट वाला लव' (2018) में नजर आई थीं।
Published on:
03 Aug 2020 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
