scriptMinissha Lamba opens up on her divorce with Ryan Tham | तलाक पर बोलीं मिनिषा लांबा- कुर्बानी का ठेका सिर्फ औरत का नहीं, तोड़ दें जहरीला रिश्ता | Patrika News

तलाक पर बोलीं मिनिषा लांबा- कुर्बानी का ठेका सिर्फ औरत का नहीं, तोड़ दें जहरीला रिश्ता

Published: Jun 10, 2021 05:56:38 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 8' की प्रतिभागी रही मिनिषा लांबा ने अपने पति से तलाक को लेकर बात की है। उनका कहना है कि अगर रिलेशन जहरीला हो जाए तो उससे अलग हो जाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि रिलेशन में त्याग करने की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं है।

minissha_lamba.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 8' की प्रतिभागी रहीं मिनिषा लांबा ने कई साल बाद अपने पति रेयान थाम से तलाक पर खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने एक बातचीत में न केवल तलाक पर आपबीती साझा की बल्कि ये भी कहा कि अगर रिश्ता जहरीला हो जाए, तो उससे अलग हो जाना ही रास्ता है। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हर बार महिला ही क्यों त्याग करे। मिनिषा ने साल 2015 में रेस्त्रां ओनर रायन थाम से विवाह रचाया था। हालांकि उन्हें 5 साल में ही तलाक की ओर बढ़ना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.