12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल बाद अपने कॉलेज प्रोफेसर से मिलीं मीरा राजपूत, शेयर की दिल जीत लेने वाली फोटो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 'स्टोरीज' सेक्शन पर उन्होंने लेडी 'श्री राम कॉलेज फॉर विमेन' (एलएसआर) की अपनी प्रोफेसर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। मीरा के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Sep 05, 2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 'स्टोरीज' सेक्शन पर उन्होंने लेडी 'श्री राम कॉलेज फॉर विमेन' (एलएसआर) की अपनी प्रोफेसर के साथ एक तस्वीर शेयर की है। मीरा के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

तस्वीर में मीरा को एक सफेद टॉप पहने हुए देख सकते हैं, जिसको फ्लोरल कोट और मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है। वह अपनी प्रोफेसर के करीब खड़ी हैं और फोटो के साथ स्माइल कर रही हैं।

पोस्ट का कैप्शन है, "12 साल बाद अपने एलएसआर प्रोफेसर से मिलना।"

मीरा और शाहिद ने जुलाई 2015 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं, बेटी मीशा और बेटा ज़ैन। अभिनेता ईशान खट्टर मीरा के देवर हैं।

मीरा के पति शाहिद ने 2003 में केन घोष द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'इश्क विश्क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अमृता राव और शहनाज ट्रेजरीवाला भी थीं। इसके बाद उन्होंने 'फ़िदा', 'दिल मांगे मोर', '36 चाइना टाउन', 'विवाह', 'जब वी मेट', 'किस्मत कनेक्शन', 'कमीने', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'हैदर', 'पद्मावत', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' जैसी फिल्मों में काम किया था।

शाहिद को आखिरी बार साइंस फ़िक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। शाहिद आगामी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन थ्रिलर 'देवा' में एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। 'देवा' का निर्देशन रोशन एंड्रयूज और निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। यह फिल्म एडवेंचर और ड्रामा से भरपूर एक एक्शन रोलर-कोस्टर राइड का वादा करती है। यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।