
Mira Rajput hot look viral
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoo) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Kapoor) ने भले ही बॉलीवुड में कदम ना रखा हो लेकिन आज के समयमें वो आज की एक्ट्रेस को मात देती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते है। सोशल मीडिया वो सबसे ज्यादा एक्टीव रहती है।
View this post on InstagramA post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
बैसे तो फिल्म इंडस्ट्री की अन्य एक्ट्रेस की तरह उनका फैशन सेंस और उनकी यूनीक स्टाइल कमाल का है, जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर छाई रहती है।
हकीकत तो यह है कि मीरा के सामने आज की कई बॉलीवुड डिवाज फीकी पड़ जाती हैं। शाहिद मीरा के साथ शादी के बंधन में 7 जुलाई 2015 को बंधे थे। तब से लेकर आज तक मीरा सोशल मीडिया पर और हाई प्रोफाइल पार्टीज में अपनी अलग पहचान और खूबसूरती के साथ अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
मीरा राजपूत कपूर का आज बर्थडे है, मीरा ने अपने जीवन के 26 बसंत देखें हैं। मीरा के जन्मदिन पर आज आपको उनकी कुछ बेहतरीन और दिलकश तस्वीरें दिखाते हैं जो अलग अलग इवेंट में उन्होंने कैरी किया था, और हर इवेंट में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं थीं।
मीरा राजपूत भले ही दो बच्चों की मां बन चुकी हो लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिगर को काफी मेनटेन करके रखा है।
View this post on InstagramBinge week has officially come to an end #Diwali ⚡️
A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
अभी हाल ही मे मीरा ने अपने बेटे जैन कपूर का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
View this post on InstagramA post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on
कई फैशन शो में शाहिद और मीरा रैंप पर एक साथ उतरे है और फैंस की वाहवाही तक लूटी है।
Updated on:
07 Sept 2020 05:00 pm
Published on:
07 Sept 2020 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
