
मिर्जापुर-3 में मुन्ना भैया की विधवा बनीं ईशा का रौद्र रूप दिखेगा।
Mirzapur 3: मिर्जापुर वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी पसंद किए गए हैं। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन यानी मिर्जापुर-3 का इंतजार है। अगले सीजन में ईशा तलवार का दमदार रोल होने जा रहा है। ईशा मिर्जापुर-2 में मुन्नना भैया की पत्नी माधुरी यादव के रोल में दिखी थीं। इस सीजन में माधुरी ससुर कालीन भैया से की सत्ता ले लेती हैं। तीसरे सीजन में वो अपने परिवार की मौत का बदला लेती दिखेंगी।
मिर्जापुर-3 की शूटिंग पूरी
सीरीज से जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक, माधुरी बनीं ईशा तलवार मिर्जापुर-3 में गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता से अपने पति की मौत का बदला लेती दिखेंगी। मिर्जापुर-3 में ईशा मुन्ना की विधवा के रोल में होंगी, जिसका मकसद पति के हत्यारों की मौत है। ये रोल फिल्म 'राजनीति' की कैटरीना कैफ से मिलता जुलता होगा। मिर्जापुर-3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्दी ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जा सकता है।
माफिया डॉन कालीन भैया की कहानी है मिर्जापुर
'मिर्जापुर' अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की कहानी है, जो एक माफिया है। इस किरदार को पंकज त्रिपाठी ने किया है। मिर्जापुर-2 में गुड्डू नाम के गैंगेस्टर ने कालीन भैया बेटे मुन्ना को मार दिया था। अब तीसरे पार्ट में ईशा तलवार यानी माधुरी पलटवार करती दिखेंगी।
Updated on:
08 Jul 2023 08:31 pm
Published on:
08 Jul 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
