
सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय, रीता फारिया, और प्रियंका चौपड़ा का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। ये सभी विश्व सुंदरी का खिताब पाने वाली भारतीय महिलाएं हैं। जिनकी खूबसूरती के चर्चे भारतमें ही नही विदेसों में सुनने को मिलते है। मगर इनके बीच ही एक ऐसी विश्व सुंदरी और भी है जिसके नाम की चर्चा एक समय उनके काम से कम और पर्सनल लाइफ ने ज्यादा सुनी जाती थी। इस विश्व सुंदरी का नाम है युक्ता मुखी, इनका जन्म आज ही के दिन 7 अक्टूबर 1977 को हुआ था । 1999 में जब ये 22 साल की थीं तब इन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला लिया। फेमिना मिस इंडिया का अवार्ड जीतने के बाद इन्होंने मिस वर्ल्ड में एंट्री मारी। मिस वर्ल्ड जीतने के बाद युक्ता ने सुंदरता के साथ दिमाग का एक अनोखा उदां.दिखा दिया था। लेकिन आज के समय में युक्ता ना जाने कहां पर है ये कोई नही जानता।
एक्ट्रेस युक्ता मुखी करीब 10 साल से बॉलीवुड से दूर हैं । इस मौके पर हम आपको बताते हैं आखिर युक्ता ने खुद को बॉलीवुड से क्यों दूर कर लिया ।
युक्ता का जन्म 1979 में बेंगलुरु के एक सिंधी परिवार में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश दुबई में हुई । 1986 में युक्ता का पूरा परिवार मुंबई लौट आया। और यहां पर आकर उनकी मां ने सांता क्रूज में एक ग्रूमिंग सैलून खोल लिया ।
दूसरी ओर युक्ता के पिता एक क्लोदिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हो गए । युक्ता ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बालीवुड में अपनी किस्मत अजमाई। और साल 2002 में उन्होनें फिल्म 'प्यासा' में आफताब शिवदासानी के साथ काम करके बॉलीवुड में अपनी एंट्री की।
इसके बाद साल 2006 में इनकी दूसरी फिल्म 'कटपुतली' आई। और इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।
लेकिन युक्ता को इतनी फिलमों में काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई । और उसके बाद उन्होनें बॉलीवुड को छोड़कर भोजपुरी फिल्मो में भी काम करना शुरू कर दिया । युक्ता की आखिरी फिल्म साल 2008 में आई थी जिसका नाम 'मेमसाब' था । धीरे-धीरे युक्ता को फिल्में मिलना बंद हो गई ।
बताया जाता है युक्ता की लंबाई 6.1 फीट थी जो बॉलीवुड में उनकी असफलता का सबसे बड़ा कारण बनी थी।
2008 में ही युक्ता ने न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी कर ली । शादी के बाद युक्ता ने एक शानदार पार्टी दी। कुछ समय के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ । लेकिन शादी भी ज्यादा दिन तक चल ना सकी। और साल 2013 में एक खबर ने पूरा बॉलीवुड को हिला दिया।
युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। उनके पति के उपर दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक सेक्स जैसे गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद से युक्ता मुखी की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आये। पति के साथ विवाद काफी सुर्खियों में रहा। मामला कोर्ट तक पहुंचा और जून 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बेटे की कस्टडी युक्ता मुखी के पास है ।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि युक्ता नें देश की राजनीति में भी अपना योगदान दिया हैं। युक्ता भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रहीं । साल 2010 में युक्ता मुखी ने अपनी आंखें दान करने की घोषणा की थी । युक्ता मुखी आज कहां हैं, इसकी किसी को खबर नहीं है । यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी उनका कोई अकाउंट नहीं है लाइम लाइट से दूर हुए युक्ता को 10 साल हो चुके हैं।
Published on:
07 Oct 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
