24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के इस जिले में आखिर क्यों जाना चाहती हैं मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता, जानिए कारण?

Opal Suchata: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता ने इच्छा जाहिर की वह यूपी के इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 01, 2025

Miss World Opal Suchata

अयोध्या जाना चाहती हैं मिस वर्ल्ड

Opal Suchata: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी सुर्ख़ियों में हैं। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने भारत की संस्कृति और थाईलैंड के बीच, रिश्तों के बारे में खुलकर अपनी राय दी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय परम्परा और यहां के मंदिरों में दर्शन और घूमने की इच्छा जाहिर की।

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहती हैं मिस वर्ल्ड

उन्होंने कहा, " मेरा भारत में घूमने का बहुत मन है। खासकर यहां के पुराने मदिरों में जाकर भगवान का दर्शन करना चाहती हूँ। ये स्थान मुझे बेहद सुंदर और विशेष लगते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा, भारत और थाईलैंड की संस्कृति और परंपराओं में काफी समानता है। ऐसे में इन धार्मिक स्थलों को देखना और उनके बारे में जानना मेरे लिए एक बेहद खास और समृद्ध अनुभव होगा।"

जानिए भारत-थाईलैंड के बीच कितना पुराना रिश्ता है?

भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध काफी पुराना हैं। थाईलैंड में भारतीय महाकाव्य ‘रामायण’ को ‘रामकियेन’ के नाम से जाना जाता है, जो वहां की कला, साहित्य और राजघरानों की परंपराओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। ‘रामकियेन’ में हनुमान जी के चंचल और वीर स्वभाव को खास स्थान दिया गया है।

बता दें मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की सुंदरी चुआंगसरी ने भारतीय महिलाओं, खासकर तेलंगाना की महिलाओं के लिए एक विशेष संदेश दिया।

उन्होंने कहा, "तेलंगाना की महिलाओं से मुझे बहुत प्रेरणा मिली। उनकी ताकत, आत्मविश्वास और सच्ची सुंदरता ने मेरा दिल छू लिया। मुझे यहां ढेर सारा प्यार और सहयोग मिला। मुझे लगता है कि भारत की महिलाएं बेहद सशक्त हैं और अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकती हैं।"

दुनियाभर से 108 कंटेस्टेंट्स ने लिया था भाग

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में दुनियाभर से 108 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता ने प्रतिनिधित्व किया और वे टॉप 20 तक पहुंच सकीं। इस साल की विजेता चुआंगसरी को ताज मौजूदा मिस वर्ल्ड, चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने पहनाया।

यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के इतने दिन बाद रश्मिका ने किए कई खुलासे, पत्रिका से खास बातचीत में ‘पुष्पा’ नाम को लेकर तोड़ी चुप्पी