28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mission Raniganj Box Office Day 1: अक्षय पहले टेस्ट में ही हुए फेल, ओपनिंग पर हालत हुई खस्ता

Mission Raniganj Box Office: अक्षय कुमार की नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म पहले दिन ही ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mission raniganj box office collection friday day 1 akshay kumar movie fell face down

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की मिशन रानीगंज का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है

Box Office Collection: शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj The Great Bharat Rescue) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म एक असली दुर्घटना पर आधारित है इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी की भूमिका में है। फिल्म को ट्विटर पर खासा अच्छा रिस्पांस मिला है पर Sacnilk की अर्ली ट्रेड के अनुसार फिल्म की ओपनिंग डे के आकंड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने पहले दिन यानी 6 अक्टूबर शुक्रवार को पहला दिन अच्छा नहीं रहा है। आईये जानते हैं फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई कितनी रही है।

पहले दिन मिशन रानीगंज ने इतना किया कलेक्शन (Mission Raniganj Box Office Day 1)
Sacnilk आंकड़ों का हिसाब-किताब रखने वाली साइड ने जो अक्षय कुमार की फिल्म के ओपनिंग डे यानी 6 अक्टूबर शुक्रवार के आकंड़े जारी किए हैं उनके अनुसार फिल्म ने 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

55 करोड़ की फिल्म ने पहले दिन किया निराश (Mission Raniganj Opening Day)
55 करोड़ के बजट में ये फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ अपने पहले दिन की कमाई से सबको हैरान कर दिया है। वहीं अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में शामिल है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ से बंपर ओपनिंग की थी।