26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मिशन रानीगंज’ हुई फ्लॉप तो अक्षय कुमार ने उठाया बड़ा कदम, 28 हफ्ते बाद रिलीज होगी अगली फिल्म

Akshay Kumar Next Film Release: अक्षय कुमार की अगली फिल्म अब इतने महीने बाद रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
akshay_kumar_decided_next_film_bade_miyan_chhote_miyan_release_on_eid_2024.jpg

अक्षय कुमार

Akshay Kumar Next Film Release:अक्षय कुमार हर साल तीन से चार फिल्मों के साथ थिएटर्स में दस्तक देकर अपने फैंस को तोहफा देते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब एक्टर अपनी ये स्ट्रैटेजी बदलने वाले हैं। दरअसल अक्षय कुमार के पास फिलहाल पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जिसमें से एक 'बड़े मियां छोटे मियां' भी शामिल है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है।

अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'मिशन रानीगंज' में दिखाई दिए थे। उनकी फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' दिवाली पर रिलीज होने वाली थी जिसकी डेट पोस्टपोन करते हुए 6 जून 2024 कर दी गई। इसके बाद उनकी फिल्म छोटे मियां बड़े मियां ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिससे अब एक्टर की 'मिशन रानीगंज' और अगली फिल्म की रिलीज में 6 महीने का गैप होगा।

2-3 महीने के अंतर पर रिलीज होती रही हैं अक्षय की फिल्में
इस साल अक्षय कुमार की सेल्फी, ओह माय गॉड और 'मिशन रानीगंज' समेत तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं 2022 में एक्टर की 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'राम सेतु', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'कटपुतली' जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिससे अक्षय की फिल्मों में 2 से तीन महीने का अंतर रहा है। लेकिन अब उनकी अगली फिल्म 6 महीने के अंतर के साथ रिलीज होगी।

जानिए 'हेरा फेरी 3’ कबी रिलीज होगी
अक्षय कुमार के पास प्रोजेक्ट्स की लंबी कतार है, जिसमें 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'हाउसफुल 5' के अलावा 'हेरा फेरी 3', 'स्काई फोर्स', और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। 'स्काई फोर्स' की रिलीज डेट अब 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के मौके पर होगी, जबकि 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Animal के एक सीन से ये एक्ट्रेस रातों रात हुई फेमस, 7 दिन से गूगल पर काट रही बवाल

अक्षय की अगली फिल्म की रिलीज में 6 महीने बाद होगी। क्योंकि इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर एक्टर की फिल्म 'मिशन रानीगंज' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। firstpost.com में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मिशन रानीगंज के खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण, हर साल 4 से 5 अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होना बताया जा रहा है, और अक्षय कुमार ने इस फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर पहले कोई चर्चा नहीं की थी।