मुंबई। बॉलीवुड में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती का लक अपने पिता की तरह नहीं चला। खैर, अब भाई के बाद बहन की बारी है। जी हां, सूत्रों की मानें, तो जल्दी ही मिथुन दा की बेटी दिशानी चक्रवर्ती को दर्शक रुपहले पर्दे पर देख सकेंगे। मौजूदा दौर में कई ऐसे बॉलीवुड स्टार किड्स हैं, जो डेब्यू करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं दिशानी चक्रवर्ती। पापा मिथुन की परमिशन मिल चुकी है, लेकिन वो किस फिल्म से डेब्यू करेंगी, इसका फैसला खुद मिथुन करेंगे। निर्देशक कौन है? फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी है? बाकी कलाकार कौन हैं जैसी बातों का फैसला भी मिथुन करेंगे। यदि ये सारी बातें मिथुनदा की नजरों में परफेक्ट होंगी, तभी दिशानी पर्दे पर नजर आ सकती हैं।