scriptmithun chakroborty connection wit nuxalism | कभी नक्सली गैंग का हिस्सा हुआ करता था ये अभिनेता, भाई की मौत के बाद बदला सबकुछ | Patrika News

कभी नक्सली गैंग का हिस्सा हुआ करता था ये अभिनेता, भाई की मौत के बाद बदला सबकुछ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 11:28:37 am

Submitted by:

Satyam Singhai

एक साधारण व्यक्ति का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ना बॉलीवुड एक लंबी परंपरा रही है। लेकिन एक नक्सली गैंग के सदस्य का फिल्मों तक का सफर करना यह एक चौंकाने वाली बात है। जी हां एक अभिनेता ऐसा भी रहा है जो फिल्मों से पहले नक्सली समूह का हिस्सा रहा है।

mithun chakroborty connection wit nuxalism
कभी नक्सली गैंग का हिस्सा हुआ करता था ये अभिनेता, भाई की मौत के बाद बदला सबकुछ
नक्सलवादी गतिविधियों से बॉलीवुड तक सफर तय करने वाला अभिनेता और कोई नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं। मिथुन चक्रवर्ती को हिंदी सिनेमा में एक मास एक्टर के तौर पर देखा जाता है। आज भी उनकी एक्शन फिल्मों के दीवानों को देखा जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.