कभी नक्सली गैंग का हिस्सा हुआ करता था ये अभिनेता, भाई की मौत के बाद बदला सबकुछ
नई दिल्लीPublished: Nov 04, 2021 11:28:37 am
एक साधारण व्यक्ति का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ना बॉलीवुड एक लंबी परंपरा रही है। लेकिन एक नक्सली गैंग के सदस्य का फिल्मों तक का सफर करना यह एक चौंकाने वाली बात है। जी हां एक अभिनेता ऐसा भी रहा है जो फिल्मों से पहले नक्सली समूह का हिस्सा रहा है।


कभी नक्सली गैंग का हिस्सा हुआ करता था ये अभिनेता, भाई की मौत के बाद बदला सबकुछ
नक्सलवादी गतिविधियों से बॉलीवुड तक सफर तय करने वाला अभिनेता और कोई नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं। मिथुन चक्रवर्ती को हिंदी सिनेमा में एक मास एक्टर के तौर पर देखा जाता है। आज भी उनकी एक्शन फिल्मों के दीवानों को देखा जा सकता है।