13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mitro Box Office: दर्शकों को हंसाने में कामयाब साबित हुई फिल्म, कमाए इतने करोड़…

फिल्म में जैकी भगनानी,कृतिका कामरा,नीरज सूद प्रतीक गांधी और शिवम पारेख मुख्य भूमिका में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 15, 2018

mitron

mitron

इस शुक्रवार नितिन कक्कड निर्देशित कॉमेडी जोनर की फिल्म 'मित्रों' रिलीज हुई है। फिल्म में जैकी भगनानी,कृतिका कामरा,नीरज सूद प्रतीक गांधी और शिवम पारेख मुख्य भूमिका में हैं। 1 घंटा 20 मिनट की यह फिल्म दर्शकों को बांधने में कामयाब नजर आती है। माना जा रहा है कि कम बजट की यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब करोड़ 1 रुपए कमाए है।

Love Soniya: गंभीर विषय की फिल्म को BOX OFFICE पर मिली कमजोर शुरुआत, कमाए सिर्फ...

कहानी
फिल्म 'मित्रों' की कहानी है 2 युवाओं की जिसमें से एक है 'जय', जो इंजीनियर की पढ़ाई कर चुका है मगर बेरोजगार है और उसके पिता उसकी शादी कर देना चाहते हैं ताकि जिम्मेदारी आने से शायद वो कुछ करने लगे। दूसरी है 'अवनी', जो ऑस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करना चाहती है मगर उसके पिता भी उसकी शादी करके उसका घर बसाना चाहते हैं और ये कहानी गुजरात में बसी है। शादी के लिए लड़की देखने एक गलत घर मे चले जाते हैं जहां 'जय' और 'अवनी' की मुलाकात होती है। फिल्म में जय की भूमिका निभा रहे हैं जैकी भगनानी और अवनी के किरदार में हैं एक्ट्रेस कृतिका कमरा जिनकी ये पहली फिल्म है।

Manmarziyan Box Office: दर्शकों को रिझाने में कामयाब हुई अभिषेक-तापसी और विक्की की तिगड़ी, पहले दिन कमाए इतने करोड़...

नागिन 3' की चकाचौंध में अमिताभ भी हुए बेबस, 'बिग बॉस' की एंट्री लाएगी नया ट्वीस्ट ...

निर्देशन और एक्टिंग
डायरेक्टर नितिन की फिल्म पर अच्छी पकड़ है, खासतौर से इंटरवल से पहले की फिल्म मजेदार है। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी की रफ्तार कुछ थम सी जाती है। हां, नितिन ने गुजरात के फ्लेवर और वहां की लोकेशन को अच्छे ढंग से पेश किया है। इस बार जैकी ने अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभाया है, न्यूकमर कृतिका कामरा अपने रोल में खूब जंची हैं, अन्य कलाकारों में नीरज सूद, प्रतीक गांधी, शिवम पारेख ठीकठाक रहे।

Gali Gali Song: होली के रंगों से रंगी मस्त हुईं बड़की-छुटकी, झूमने पर हो जाएंगे मजबूर

हिंदी दिवस 2018: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की हिंदी है कमजोर, फिर भी किया शानदार प्रदर्शन