
,
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा कर 3 मई तक करने की घोषणा की है। अगर मौजूदा आंकड़ों को देखें तो इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है, वहीं कुल मौत का आंकड़ा 324 को पार कर चुका है। ऐेसे में पीएम मोदी ने अवाम के धैर्य की तारीफ की और इस वैश्विक महामारी से जनता को एकजुट होकर मुकाबला करने की अपील की है।
मोदी ने कहा है कि अगर नए हॉटस्पॉट बनते हैं तो यह हमारे लिए चिंता बढ़ाने वाली बात होगी। 20 अप्रैल तक हर जिले हर तहसील को बारीकी से परखा जाएगा और यह देखा जाएगा कि उस क्षेत्र को आपने कोरोना से कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन किया जाएगा, जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, और जहां पर हॉटस्पॉट में सुधार की गुंजाइश होगी वहां कुछ बदलाव होंगे और राहत दी जाएगी।
और ऐसे इलाकों में लापरवाही बरतने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों को जो तोड़ेगा यदि उससे एक भी केस उस इलाके में नज़र आया तो तत्काल सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि कल यानी 15 अप्रैल को सरकार की तरफ से एक विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी और यह गाइडलाइन रोज कमाने खाने वाले जो निचले तबके के लोग हैं उनको ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिसमें लोगों के जीवन में आई मुश्किल को कम किया जा सके।
Updated on:
14 Apr 2020 10:41 am
Published on:
14 Apr 2020 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
