6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohalla Assi Song: सनी देओल और साक्षी में दिखा तकरार-प्यार, पहला गाना ‘सोच में अंतर…’ हुआ रिलीज

यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Nov 01, 2018

Mohalla Assi

Mohalla Assi

सनी देओल और साक्षी तनवार स्टारर फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का पहला गाना 'सोच में अंतर...' (soch mein Antar) यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है। इसमें साक्षी और सनी के बीच तकरार-प्यार दोनों ही देखने को मिल रहा है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर में बनारसी अंदाज में सभी स्टार्स नजर आ रहे थे। इसके साथ सभी स्थाई भाषा और वाक्यों को प्रयोग करते हुए नजर आ रहे थे।







सनी का दिखा नया अंदाज

बहरहाल, गाना 'सोच में अंतर...' में सनी देओल का बनारसी लुक दिख रहा है। वहीं साक्षी भी किसी गांव की महिला से कम नहीं दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही इस गाने में नब्बे के दशक के घरों की झलक भी देखने को मिल रही है। इस गाने को उदित नारायण और मधुश्री ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है।







फंसी थी विवादो में

बता दें, डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' सेंसर बोर्ड के साथ विवाद की वजह से काफी वक्त से रुकी हुई थी। फिल्म में किरदारों की बातचीत में स्थानीय लहजे और भाषा का प्रयोग किया गया है। इसकी वजह से कुछ आपत्तिजनक शब्द संवादों में आ गए। इसके अलावा फिल्म में कुछ दृश्यों को लेकर भी विवाद हुआ था। इसके चलते साल 2015 में दिल्ली हाईकोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में इसकी रिलीजिंग पर बैन लगा दिया था। इसके बाद फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की भी खबरें आई थीं। पिछले साल दिसम्बर में दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कट और एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी। अब यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हो रही है।