3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर हुआ आउट,नजर आया काशी का अल्हड़पन

लंबे समय से मंजूरी के लिए सेंसर बोर्ड में अटकी सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन स्‍टारर यह फिल्‍म इसी साल 16 नवंबर को रिलीज हो रही है।

3 min read
Google source verification
mohalla assi

mohalla assi

लंबे समय से अधर में अटकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। बनारस के मोहल्‍ला अस्‍सी की गलियों में राम मंदिर बनने जैसे विषय को सामने लाती इस फिल्‍म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। लंबे समय से मंजूरी के लिए सेंसर बोर्ड में अटकी सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन स्‍टारर यह फिल्‍म इसी साल 16 नवंबर को रिलीज हो रही है।

ट्रेलर की खास बातें
काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी देओल बनारस के घाट पर बैठने वाले एक पंडित हैं। बनारस में हर-हर महादेव के बीच में 'मंदिर यहीं बनाएंगे' के नारे लगते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सनी देओल भी अयोध्‍या जाकर मंदिर बनाने की पहल में शामिल होना चाहते हैं।







हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध
निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी की इस फिल्‍म के कुछ सीन इंटरनेट पर लीक हो गए और उसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्‍म की रिलीज का विरोध किया था। काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित इस फिल्‍म की शूटिंग 2011 में शुरू हुई थी। सेंसर बोर्ड से मिले 'ए' सर्टिफिकेट के बाद फिल्म के निर्माता विनय तिवारी ने कहा था, 'हमारे लिए वो एक मुश्किल समय था, फिल्म का लीक होना किसी सदमे से कम नहीं था। अब एक लंबी लड़ाई के बाद हमें 'A' (वयस्कों के लिए) सर्टिफिकेट के साथ इसे रिलीज करने दिया जा रहा है जो अच्छी बात है।'

सात साल पहले बनी थी ये फिल्म
सात साल पहले बनी यह फिल्म गालियों की भरमार और विवादित डायलॉग्स की वजह से अटकी हुई थी। फिल्म में काशी की गलियां, क्षेत्रीय भाषा और अंदाज काफी जुदा दिखाई देगा। इसमें सनी देओल का किरदार एक पंडा का होगा, जो काशी के घाटों पर पूजा-पाठ करते दिखाई देंगे।

ऑनलाइन लीक हुआ था ट्रेलर
फिल्म इसलिए विवादों में आई थी क्योंकि कहा जा रहा था कि इसमें काशी के अल्हड़पन को गालियों में पिरो दिया गया था। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था। बता दें फिल्म के डायरेक्टर डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की 'मोहल्ला अस्सी' बनारस के घाटों और बनारसीपन को पिरोती हुई कहानी है जिसे प्रसिद्ध लेखक काशीनाथ सिंह ने पहले 'काशी का अस्सी' में दर्ज किया था। बाद में डा. द्विवेदी ने उसी के आधार पर अपनी फिल्म बनाई।

इसलिए फिल्म रिलीज होने पर लगा था रोक
'मोहल्ला अस्सी' 2011-12 में बनकर तैयार हुई थी। अगस्त 2015 में यह फिल्म तब चर्चा में आई जब इसका ट्रेलर रातोंरात ऑनलाइन लीक हो गया था। फिल्म के ट्रेलर में गाली देते भगवान शिव को दिखाया गया था, जिसकी आलोचना हुई थी। इसी दौरान पूरी की पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक होने से दर्शकों के बीच पहुंच गई थी।