21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohammad Shami Roza Controversy: मोहम्मद शमी के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, बोले- मूर्खों की परवाह मत करो…

Javed Akhtar Supports Mohammad Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों रमजान में रोजा न रखने के लिए ट्रोल हो रहे हैं। इसमें अब जावेद अख्तर ने उनका साथ दिया है, साथ ही ट्रोल करने वालों के करारा जवाब भी।

2 min read
Google source verification
Javed Akhtar Supports Mohammad Shami

mohammed shami javed akhtar

Javed Akhtar Supports Mohammad Shami Fasting Controversy: इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों रमजान में रोजा न रखने को लेकर चर्चा में हैं। दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तो शमी को 'अपराधी' तक कह दिया। अब इस मामले में फेमस स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने उनका समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: King की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान हुए घायल! कंधे से मिला हिंट, फैंस हुए दुखी

जावेद अख्तर ने शमी को किया सपोर्ट

जावेद अख्तर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा- "शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की बातों पर ध्यान मत दीजिए जिन्हें दुबई की जलती दोपहर में क्रिकेट के मैदान पर पानी पीने से दिक्कत है। ये उनका काम नहीं है। आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। मेरी शुभकामनाएं आपके और हमारी पूरी टीम के साथ हैं।"

क्या है पूरा मामला?

4 मार्च को दुबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच था। इस मैच के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया। इसके बाद शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो में कहा-"शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है। इस्लाम में रोज़ा रखना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोज़ा नहीं रखता है, तो उसे इस्लामी कानून के अनुसार पापी माना जाता है।"

उन्होंने आगे कहा-"क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक ज़िम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए। मैं शमी को सलाह देता हूं कि वे शरिया के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति ज़िम्मेदार रहें।"

ये वीडियो आने के बाद लोग शमी को रमजान में रोजा न रखने के लिए ट्रोल करने लगे। विवाद बढ़ते देख शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज ने बचाव करते हुए कहा था-"शमी देश के लिए खेल रहे हैं, उन्हें रोजा न रखने के लिए दोषी ठहराना शर्मनाक है।"

सोशल मीडिया पर शमी को बहुत से लोगों ने सपोर्ट किया। बहुत से लोगों का कहना है कि खिलाड़ी की सेहत और खेल प्राथमिकता होनी चाहिए।