ऋतिक ने कहा, "एक्शन निर्देशकों ने फिल्म के मार-धाड़ के दृश्यों को काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया। हमने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की है। खतरा और चोटें तो इन दृश्यों का हिस्सा है, लेकिन जब आप अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम देखते हैं, तो अच्छा लगता है।" अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स उनका सबसे पसंदीदा हिस्सा है। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म 'मोहनजोदड़ो' के निर्माता सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारिकर हैं। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।