
द फ्रीलांसर के एक सीन में मोहित रैना और अनुपम खेर।
जानेमाने अभिनेता मोहित रैना ने चोट के बावजूद अपनी आने वाली फिल्म 'द फ्रीलांसर' की शूटिंग जारी रखी। 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'शिद्दत', 'भौकाल', 'मुम्बई डायरीज 26/11', और 'काफिर' जैसे प्रोजेक्ट्स में अहम रोल निभा चुके मोहित रैना जल्द हॉटस्टार स्पेशल्स के 'द फ्रीलांसर' शो में अविनाश कामथ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज में मोहित रैना सीरिया में फंसी एक लड़की का रेस्क्यू ऑपरेशन करते नजर आ रहे हैं। जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरा यह ट्रेलर आउट हो गया है। शो की शूटिंग के दौरान मोहित रैना घायल हो गए थे।
मोहित रैना ने कहा, 'द फ्रीलांसर' के बिजी मुंबई शेड्यूल के बीच, मुझे घुटने की चोट का सामना करना पड़ा, जो निस्संदेह चुनौतियों का एक बाढ़ लेकर आयी।' एक्टर के रूप में, हम अक्सर शर्तों को अपने नियंत्रण से बाहर कर लेते हैं, और उन समय में, पूरी टीम द्वारा निवेश किए गए समय और समर्पण का सम्मान करते हुए उसका ज्यादातर लाभ उठाना ज़रूरी है। पूरे क्रू के मजबूत सपोर्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे हम शूटिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर पाए।'
नीरज पांडे द्वारा निर्मित और भाव धूलिया द्वारा निर्देशित, यह शो 01 सितंबर, 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस 'शो में अनुपम खेर, कश्मीरा परदेशी, सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक भी प्रमुख भूमिका हैं।
Updated on:
21 Aug 2023 06:11 pm
Published on:
21 Aug 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
