27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की मौत के 1 साल बाद सामने आई ये बड़ी खबर, जिंदा होती तो खुशी से झूम उठतीं एक्ट्रेस

दिग्गज अदाकारा की आकस्मिक मौत से पूरा देश सदमें में आ गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
mom-box-office-collection-in-china-crosses-15-millions

mom-box-office-collection-in-china-crosses-15-millions

दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की पिछले साल अचानक निधन हो गया था। दिग्गज अदाकारा की आकस्मिक मौत से पूरा देश सदमें में आ गया था। उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचने के लिए मुंबई में उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया था। श्रीदेवी की अंतिम फिल्म 'मॉम' थी। इस फिल्म में वह लीड किरदार में थी। फिल्म को भारत में काफी प्रशंसा मिली थी। हाल में उनकी यह फिल्म चीन में रिलीज हुई है। चीनी दर्शक इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस संबंधित आंकड़ें शेयर किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, चीन में मॉम ने १५ मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके साथ ही मॉम आठवीं भारतीय फिल्म हो गई है जिसने चीन में 15 मिलियन यानी कि करीब 104.28 की कमाई की है।

वहीं दूसरे ट्वीट में तरण ने उन सभी आठ फिल्मों की लिस्ट शेयर की जिन्होंने चीन में सबसे अधिक कमाई की।

2015: #PK
2017: #Dangal [crossed $ 100 million in #China]
2018: #SecretSuperstar [crossed $ 100 million in #China]
2018: #HindiMedium
2018: #BajrangiBhaijaan
2018: #Hichki
2019: #AndhaDhun
2019: #Mom