ये हैं वो 10 पल जिनमें आपको अपनी मां की याद आती ही है
Published: Oct 07, 2021 12:29:23 pm
जब कभी मां हमसे दूर या हम उससे दूर हो जाते हैं, तब कुछ पल हमें उनकी याद दिलाते ही हैं और हमें एहसास कराते हैं कि हम उनके बिना नहीं रह सकते।


Maa and Beta
नई दिल्ली: Moments That Remind You Of Your Mother: मां दुनिया में सबसे अलग और प्यारी होती हैं। एक मां ही जो अपने से पहले अपने बच्चों के लिए सोचती है, निस्वार्थ भाव से सिर्फ अपने बच्चों की खुशी चाहती हैं। जब कभी मां हमसे दूर या हम उससे दूर हो जाते हैं, तब कुछ पल हमें उनकी याद दिलाते हैं और हमें एहसास कराते हैं कि हम उनके बिना नहीं रह सकते। भले ही वो शारीरिक रूप से हर समय हमारे साथ न हों, लेकिन वे हमारे दिल में हमेशा रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको उन्हीं पलों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें हमें अपनी मां की याद आती ही है।