24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधेरी जिंदगियां: 14 साल की नाबालिग लड़की को चंद पैसों के लिए पिता ने बेच दिया, ढेरों जुल्म सहती रही पर नहीं मानी हार

एक 14 साल की नाबालिग लड़की, जिसके पिता उसे चंद रुपयों के लिए एक महिला को बेच देते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 26, 2019

अंधेरी जिंदगियां: 14 साल की नाबालिग लड़की को चंद पैसों के लिए पिता ने बेच दिया, ढेरों जुल्म सहती रही पर नहीं मानी हार

अंधेरी जिंदगियां: 14 साल की नाबालिग लड़की को चंद पैसों के लिए पिता ने बेच दिया, ढेरों जुल्म सहती रही पर नहीं मानी हार

फिल्म 'Lakshmi' बॅालीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसे भले ही बॅाक्स ऑफिस पर न पसंद किया गया हो। लेकिन इस फिल्म को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है। इस फिल्म की कहानी कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह देश में हो रहे देह व्यापार की सच्चाई से रूबरू कराती है।

फिल्म की कहानी हैदराबाद के एक छोटे-से गांव में रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक 14 साल की नाबालिग लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पिता उसे चंद रुपयों के लिए एक महिला को बेच देते हैं। वह महिला मुनाफा कमाने के लिए उसे दलाल के हाथों में सौंप देती है।

इसके बाद लक्ष्मी एक कोठे में पहुंच जाती है जहां उसके साथ बार-बार बलात्कार और ढेरों जुल्म होते हैं। लेकिन वह फिर भी नहीं टूटती। लड़की एक एनजीओ की सहायता से स्टिंग ऑपरेशन करवाकर उनकी कैद से निकलती है और उन्हें अदालत तक पहुंचाती है।

इस फिल्म में एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर ने 14 साल की लक्ष्मी का किरदार निभाया है। कोठे की मालकिन के रोल में शेफाली शाह नजर आई हैं। इस फिल्म का निर्देशन नागेश कुकनूर ने किया है।