27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aamir के पास बुलेट प्रूफ तो Shah Rukh के पास सबसे महंगी कार, सलमान, अमिताभ और प्रियंका की गाड़ियों की कीमत होश उड़ा देगी

10 करोड़ की बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलते हैं आमिर खान, शाहरुख के पास है सलमान से महंगी कार....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 19, 2020

cars

महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bahchchan ) , बादशाह शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) , मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ( Aamir Khan ) जैसे मशहूर अभिनेताओं पर एक कहावत सटीक बैठती हैं, वह है जितने बड़े अभिनेता उतने ही बड़े उनके शौक। जितने बड़े नाम है उनको अपना स्टारडम कायम रखने के लिए उतने ही महंगे शौक करने पड़ते हैं। हर स्टार लग्जरी लाइफ जीने का इच्छुक होता है, लेकिन उसको मेंटेन करना भी उतना ही मुश्किल होता है। स्टार्स एक-दूसरे प्रतिस्पर्धा के चलते महंगे-महंगे बंगलों रहते हैं और एक से एक लग्जरी गाड़ियों में चलते हैं। कई गाड़ियां तो इतनी महंगी रखते हैं कि आम इंसान को तो कीमत सुनकर ही चक्कर आने लगते हैं। स्टार्स की गाड़ियों की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में होती है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के कुछ टॉप हीरोज की लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन को लेकर।

salman khan

सलमान खान सलमान खान की लग्जरी गाड़ियों में ऐसे कई नाम शामिल है, जिनकी कीमत सुनकर चकरा जाएंगे। सलमान के साथ टोटोटा की लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है। सलमान के पास लैंड रोवर रेंज वोग भी है, जो ऑथेंटिक 4X4 ऑफ रोडिंग लग्जरी कार है। भारत में इस कार की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपए है। आउडी आर8 सलमान की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। सलमान की इस गाड़ी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इससे वह अकेले ही सफर करना पसंद करते हैं। सलमान की गाड़ियों की लिस्ट में आउडी क्यू 7 भी शामिल है।

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन के पास भी गाड़ियों का अच्छा और महंगा कलेक्शन है। लेकिन सबसे खास है रॉल्स रॉयस फैंटम। बिग बी ने ये कार वर्ष 2013 में खरीदी थी। इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है।

aamir khan

आमिर खानआमिर खान के पास एक स्पेलश बुलटे और बम प्रूफ गाड़ी है। आमिर की इस Mercedes-S600 लग्जरी सेडान की कीमत 10 करोड़ रुपए है।

shah rukh khan

शाहरुख खान रोमांस के किंग शाहरुख खान के पास एक Bugatti Veyron कार है। इस कार की कीमत 12 करोड़ रुपए है।

ajay devgan

अजय देवगनअजय देवगन को तेज चलने वाली गाड़ियां पसंद हैं। उनकी शानदार कलेक्शन की शान बढ़ाती है Maserati Quattroporte। इस गाड़ी की कीमत 1.4 करोड़ रुपए है।

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा के पास कई गाड़ियां हैं। लेकिन उनकी इस कलेक्शन में सबसे महंगी रॉल्स रॉयस है। इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए है।

sanjay dutt

संजय दत्त संजू बाबा स्पोर्ट्स कार्स के बड़े फैन हैं। उनके पास फरारी 599 GTB है। इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए है।

sunny loene

सनी लियोनीसनी लियोनी के पास भी एक शानदार महंगी कार है। ये शानदार Maserati सनी को उनके पति डैनियल वेबर ने गिफ्ट की थी। इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।

amayra dustur

अमायरा दस्तूरऋषि कपूर के साथ 'राजमा चावल' में काम करने वाली अमायरा दस्तूर ने भी हाल में अपनी सपनों की कार खरीदी। आमायरा ने मर्सिडीज GLC खरीदकर बड़ी कार खरीदने का अपना सपना पूरा किया।