24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mother’s Day Special: बॉलीवुड के वो 8 शानदार गीत जो दिलाते हैं मां की याद,और कर देते हैं इमोशनल

Mother's Day Special: वो 8 शानदार गीत जो दिलाते हैं मां की याद,और कर देते हैं इमोशनल

3 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 13, 2018

Mother's Day Special

पूरी दुनिया में बॉलीवुड को उसके गीतों के कारण पहचाना जाता है। यहां हर एक एहसास को संगीत के माध्यम से प्रकट किया जाता है। चाहे फिल्मों की कोई घटना हो या फिर कोई किस्सा हिंदी फिल्म जगत में गीत सशक्त माध्यम होता है भावनाओं को प्रकट करने का। चलिए आज मदर्स डे के मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ गानों से रुबरु कराते हैं जो मां पर आधारित हैं।

Mother's Day Special

नेहा कक्कड़ की आवाज में 'तू कितनी अच्छी है' गाना सुनकर आपके सामने अपने आपकी मां का चेहरा सामने आ जाएगा।

Mother's Day Special

1990 में आई फिल्म 'दसविदानिया' का गाना 'मम्मा कैलाश खेर की आवाज में दिल को छू जाता है।

Mother's Day Special

साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना 'मेरी मां' शंकर महादेवन ने गाया है। इस गाने को बार बार सुनने का मन करता है।

Mother's Day Special

2014 में आई फिल्म 'यारियां' का गाना 'मां' फिल्म से भी ज्यादा हिट साबित हुआ था। इस गाने को सुनने के बाद आंखे अपने आप नम हो जाती है। इस गाने को के.के. ने अपनी आवाज से और ज्यादा स्पेशल बना दिया है।

Mother's Day Special

साल 2007 में आई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' का गाना 'सोने दे माँ' भी मां पर बनें सबसे भावुक और प्यारे गानों में एक है।

Mother's Day Special

फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना 'लुक्का छिप्पी' भी इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए जरूर सुने

Mother's Day Special

शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का गाना 'जनम-जनम' भी इस मदर्स डे पर सुनना ना भूलें।

Mother's Day Special

फिल्म 'एबीसीडी 2' का गाना 'चुनर' भी पूरी तरह मां को समर्पित किया गया है।