
पूरी दुनिया में बॉलीवुड को उसके गीतों के कारण पहचाना जाता है। यहां हर एक एहसास को संगीत के माध्यम से प्रकट किया जाता है। चाहे फिल्मों की कोई घटना हो या फिर कोई किस्सा हिंदी फिल्म जगत में गीत सशक्त माध्यम होता है भावनाओं को प्रकट करने का। चलिए आज मदर्स डे के मौके पर हम आपको ऐसे ही कुछ गानों से रुबरु कराते हैं जो मां पर आधारित हैं।

नेहा कक्कड़ की आवाज में 'तू कितनी अच्छी है' गाना सुनकर आपके सामने अपने आपकी मां का चेहरा सामने आ जाएगा।

1990 में आई फिल्म 'दसविदानिया' का गाना 'मम्मा कैलाश खेर की आवाज में दिल को छू जाता है।

साल 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना 'मेरी मां' शंकर महादेवन ने गाया है। इस गाने को बार बार सुनने का मन करता है।

2014 में आई फिल्म 'यारियां' का गाना 'मां' फिल्म से भी ज्यादा हिट साबित हुआ था। इस गाने को सुनने के बाद आंखे अपने आप नम हो जाती है। इस गाने को के.के. ने अपनी आवाज से और ज्यादा स्पेशल बना दिया है।

साल 2007 में आई फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' का गाना 'सोने दे माँ' भी मां पर बनें सबसे भावुक और प्यारे गानों में एक है।

फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना 'लुक्का छिप्पी' भी इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए जरूर सुने

शाहिद कपूर की फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का गाना 'जनम-जनम' भी इस मदर्स डे पर सुनना ना भूलें।

फिल्म 'एबीसीडी 2' का गाना 'चुनर' भी पूरी तरह मां को समर्पित किया गया है।