
Mouni Roy bold look viral
नई दिल्ली। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय की खास छाप छोड़ने वाली Mouni Roy अब इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी धूम मचा रही हैं। अपनी बोल्ड स्टाइल के साथ अपने शानदार लुक से धमाल मचाने वाली यह एक्ट्रेस की अक्सर तस्वीरें वायरल होती रहती है। और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहलका मचा जाती है। ऐक्ट्रेस Mouni Roy का बोल्ड अंदाज एक बार फिर देखने को मिल रहा है।
मौनी रॉय ने भले ही छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाई हो, लेकिन बड़े पर्दे पर आकर उनके बोल्ड अंदाज ने तहलका मचाया है। उनके हुस्न का जादू फैंस के दिलों दिमाग में ऐसा छा जाता है कि उनकी तस्वीरों को देखना वो बार बार पसंद करते है। फैंस की यही दीवानगी देखकर मौनी सोशल मीडिया पर आये दिन तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं। उनके एक एक पोस्ट पर हजारों लाखों हिट मिलते हैं।
मौनी रॉय आज के समय की एक सफल ऐक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने काफी कम समय में अपने खास अभिनय के दम पर बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया पर भी वे उतनी ही हिट हैं जितनी अपनी फिल्मों से..।
View this post on InstagramI don’t have to live in the real world, I believe am fictional anyway♠️x 📸 & ♥️ @yangkathie
A post shared by mon (@imouniroy) on
खुले बालों के साथ मौनी रॉय जब कैमरे के सामने बिंदास पोज देती हैं तो सोशल मीडिया पर उबाल आ जाता है। मौनी रॉय की हर अदा उनकी तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है, आज ये तस्वीरें ज़बरदस्त वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagramlaughter, food & books... all there is....💓 #goodvibesonly✌
A post shared by mon (@imouniroy) on
मौनी रॉय का ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है, और इसी के चलते वो आज के समय में अपनी बिंदास स्टाइल से लाखों करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने में सफल हो पाई हैं।
मौनी के वर्क फर्ट की बात करें तो उनकी अपकंमिग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है। जिसमें वो अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ काम करते नजर आएंगी। मौनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से की थी।
Updated on:
19 Sept 2020 12:19 pm
Published on:
19 Sept 2020 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
