11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार राव की पत्नी बनेगी टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय

पहली फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और इससे पहले ही उन्होंने चौथी फिल्म साइन कर ली है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 18, 2018

mouni roy

mouni roy

टीवी की 'नागिन' के नाम से मशहूर मौनी रॉय का जलवा बॉलीवुड में छाया हुआ है। अपनी पहली फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और इससे पहले ही उन्होंने चौथी फिल्म साइन कर ली है। बता दें कि रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम के बाद अब वे राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

गुजरात और चीन में होगी शूटिंग:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मौनी की चौथी फिल्म की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'मौनी रॉय कॉमेडी फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव की पत्नी का रोल करेंगी। मूवी का डायरेक्शन मिखिल मुसेल करेंगे। इसे दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 2018 से मुंबई में शुरू होगी। इसकी शूटिंग गुजरात और चीन में भी होगी।'

सिंपल हाउसवाइफ के रोल में आएंगी नजर:

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक,'फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती बिजनेसमैन का रोल अदा करेंगे। वहीं मौनी मुंबई की एक लड़की रोल अदा करेंगी जो राजकुमार से शादी के बाद गुजरात शिफ्ट हो जाती है। सूत्रों के अनुसार, 'मौनी एक सिंपल हाउसवाइफ का रोल अदा करेंगी, जो एक लोअर मिडिल क्लास की लोकेशन में रहती है। वह राज के प्रेम में पागल होती है। उसने (मौनी) शुरूआत से ही संघर्ष किया होता है और एक बार अवसर मिलने पर वह राज को चाइना जाने के लिए कहती है। राज काफी मेहनती हैं, वह एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है। फिल्म में एक कपल के सपनों को दिखाया जाएगा।'

डांसिग के कारण मिली फिल्म
फिल्ममेकर दिनेश, मौनी के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम किसी ऐसे शख्स की तलाश में थे जो जमीनी स्तर से कनेक्ट कर सके और हमने मौनी को पाया। मौनी की फैन फालोइंग भी जबरदस्त है। वह एक फेमस पर्सनालिटी हैं जो कि जमीन से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह डांसर भी हैं हमें रोल के लिए इसकी जरूरत भी थी।

राजकुमार के साथ काम करने का इंतजार:
आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभाने को तैयार 'नागिन' अभिनेत्री मौनी रॉय का कहना है कि राजकुमार जबरदस्त अभिनेता हैं। मौनी ने एक बातचीत के दौरान मीडिया को बताया, 'मुझे लगता है कि राजकुमार एक शानदार अभिनेता हैं और मैं हमेशा उनके काम की प्रशंसक रही हूं। उनके साथ काम का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'

इन फिल्मों में नजर आएंगी मौनी:
बता दें कि मौनी रॉय के सितारे बुलंदियों पर हैं। वे फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं। इसके अलावा वो मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखेंगी। वहीं वो जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'रॉ' (रोमियो अकबर वॉल्टर) में नजर आएंगी। मौनी रॉय के साथ फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। वहीं मौनी की डेब्यू फिल्म 'गोल्ड'15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।