नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2021 06:24:56 pm
Neha Gupta
मौनी रॉय पिछले कुछ वक्त से ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ रिश्ते को लेकर चर्चाओं में हैं। अब मौनी ने अपनी मां की मुलाकात सूरज के घरवालों से करवा दी है। मंदिरा बेदी के घर पर शादी की तारीख से लेकर कई बातों पर चर्चा हुई है। मौनी जल्द ही सूरज के साथ शादी के रिश्ते में बंधने वाली हैं।
नई दिल्ली | टीवी से फिल्मों में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मौनी अक्सर ही अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं। साथ ही उनका रिसेन्टली रिलीज हुआ गाना पतली कमरिया भी सबका ध्यान खूब खींच रहा है। इसी बीच मौनी की पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि मौनी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के पैरेंट्स को अपनी मम्मी से भी मिलवा दिया है और शादी की डेट भी तय हो गई है।