22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार रॅाव को लेकर मौनी रॅाय ने कही ये बड़ी बात, बताया- उनके साथ काम करने में बहुत डर लगा था…

मौनी ने बताया कि फिल्म 'मेड इन चाइना' ( made in china ) में उनका रोल उनके डेब्यू किरदार से बिल्कुल अलग है। इसी के साथ मौनी ने अपनी पिछली फिल्मों और स्टार्स को लेकर भी खुलकर बात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 16, 2019

राजकुमार रॅाव को लेकर मौनी रॅाय ने कही ये बड़ी बात, बताया- उनके साथ काम करने में बहुत डर लगा था...

राजकुमार रॅाव को लेकर मौनी रॅाय ने कही ये बड़ी बात, बताया- उनके साथ काम करने में बहुत डर लगा था...

टीवी इंडस्ट्री में 'नागिन' टीवी शो से मशहूर हुई मौनी रॅाय ( mouni roy ) ने पिछले साल अक्षय कुमार ( akshay kumar ) की फिल्म 'गोल्ड' ( gold ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया है। इस मूवी में मौनी ने बंगाली बीवी का किरदार अदा किया था।

अब जल्द ही एक्ट्रेस राजकुमार रॅाव ( rajkummar rao ) के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' ( made in china ) में नजर आएंगी। इस मूवी में भी एक्ट्रेस स्टार की बीवी का ही रोल अदा कर रही हैं। लेकिन मौनी ने बताया कि यह रोल उनके डेब्यू किरदार से बिल्कुल अलग है। इसी के साथ मौनी ने अपनी पिछली फिल्मों और स्टार्स को लेकर भी खुलकर बात की।

अक्षय कुमार से बहुत कुछ सीखा

एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं जो उन्हें इंडस्ट्री में आते ही अक्षय कुमार और जॅान अब्राहम ( john abraham ) जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। मौनी ने कहा, 'आप उनसे बहुत कुछ सीखते हैं, आप देखते हो कि वह कैसे काम करते हैं और तभी समझ पाते हैं कि जहां वह हैं वहां क्यों हैं। शुरुआत में मुझे राजकुमार के साथ काम करने में बहुत डर लगा था। लेकिन ऐसे बेहतरीन स्टार्स के साथ काम करने से मैं और सीख पाई।'

मुझे अभी मेरे काम को बेहतर बनाना है

इसी के साथ फिल्म के बॅाक्स ऑफिस पर चलने को लेकर मौनी ने कहा, 'अभी मुझे इंडस्ट्री में आए केवल एक साल हुआ है। अभी मेरा काम सिर्फ एक्टिंग करना है और मेरे काम को और बेहतर करना है न कि बॅाक्स ऑफिस पर ध्यान देना।'