19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2.0 के धमाल के बीच OUT हुआ ‘3.0’ का जबरदस्त टीज़र, लीड किरदार से उठा पर्दा

करीब 600 करोड़ के बजट में बनी '2.0' इस हफ्ते 29 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज होने के साथ ही मूवी ने जबरदस्त शुरुआत की।

2 min read
Google source verification
3.0

3.0

लंबे समय से दर्शकों को रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड साइंस फिक्शन फिल्म '2.O' का इंतजार था। करीब 600 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म इस हफ्ते 29 नवंबर को रिलीज हुई। रिलीज होने के साथ ही मूवी ने जबरदस्त शुरुआत की। फिल्म में जहां रजनीकांत डबल रोल में हैं तो वहीं अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर '3.0' का ऐलान किया है। एक्टर द्वारा साझा किए इस वीडियो में '3.0' के हीरो की झलक भी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए साफ किया कि दर्शकों को सिनेमाघरों में '2.0' साथ ही '3.0' भी देखने को मिल जाएगा।

2.0 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को काफी पसंद आई है। फिल्म समीक्षकों ने भी इसे काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। यह अब तक की बेस्ट वीएफएक्स फिल्म बताई जा रही है। मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अब तक करीब 38.28 करोड़ (हिंदी) रुपए कमा लिए है।