30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भारतीय महिला को पाकिस्तान में जबरन शादी करके रखा गया था, ऐसे लौटी भारत, बनेगी फिल्म

कथित रूप से उजमा को पाकिस्तान में उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया था।

2 min read
Google source verification
Sushma swaraj and uzma

Sushma swaraj and uzma

भारतीय महिला उजमा अहमद को पाकिस्तान की सरजमी से हिंदुस्तान वापस लाने में मदद करने वाले भारतीय राजदूत की कहानी अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। कथित रूप से उजमा को पाकिस्तान में उसकी इच्छा के खिलाफ जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। समीर दीक्षित, जतिश शर्मा, गिरीश जौहर और केवल गर्ग की अगुवाई वाली मूवी स्टूडियोज इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह की वास्तविक जीवन की कहानी पर फिल्म बना रही है, जिन्होंने 2017 में उजमा की घर वापसी में मदद की थी।

फिल्म के पटकथा लेखक रितेश शाह हैं जो ‘कहानी’, ‘पिंक’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रेड’ की पटकथा लिख चुके हैं। फिल्म के निर्माताओं ने फरवरी में सिंह से मुलाकात की। फिल्म में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर आधारित किरदार भी नजर आएगा जिन्होंने उजमा को बचाने में मदद की थी।

दीक्षित ने एक बयान में कहा, 'जे. पी. सिंह से मुलाकात के बाद हम समझ पाए कि भारतीय सरकार अपने हर नागरिक की जिंदगी की कितनी परवाह करती है। उन्होंने हमें बताया कि लड़की को बचाने के मिशन में कैसे सुषमाजी पूरी तरह से शामिल रहीं और व्यक्तिगत रूप से इस मामले की निगरानी करती रहीं।' जौहर ने बताया कि यह बहुत रोचक कहानी है। जे.पी. सिंह न केवल हमारी फिल्म के हीरो हैं बल्कि सच्चे राष्ट्र नायक भी हैं।