
Mr and Mrs Mahi box office collection day 5: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही लाइमलाइट में बनी हुई थी। काफी बज के बाद फाइनली ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओपनिंग काफी दमदार रही। इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। हालांकि वीकडेज में अब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 2.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 21.10 करोड़ रुपए हो गई है। इसी के साथ फिल्म ने आधी लागत का भी कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर- राजकुमार राव की फिल्म ने तीन दिनों में की बंपर कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो क्रिकेट के खेल का शौकीन है। फिल्म में राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, पूर्णेंदु भट्टाचार्य, जरीना वहाब, अर्जित तनेजा और यामिनी दास भी सपोर्टिंग रोल में हैं।
Published on:
05 Jun 2024 10:51 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
