Mukesh Khanna Tweet Against Rihanna, Mia Khalifa, Greta Thunberg
नई दिल्ली। देश में करीबन दो महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है। ऐसे किसान आंदोलन को लेकर दो गुट नज़र आ रहे हैं। जिसमें एक गुट किसानों के समर्थन में खड़ा हुआ नज़र आ रहा है। तो दूसरा गुट किसानों के विपक्ष में। ऐसे में अब देश ही नहीं विदेशों में भी किसान आंदोलन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कुछ समय पहले अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, पॉर्न स्टार मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किए थे। जिस पर जमकर बवाल हुआ था। अब इस पर शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना का रिएक्शन भी सामने आया है।
लंबे समय से किसान आंदोलन पर चुप्पी साधे मुकेश खन्ना ने विदेशी महिलाओं को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना गया कि वह लोग हमारे देश के मुद्दों के बारें में बात कर रहे हैं। जिन्हें यहां का कुछ पता ही नहीं है। वीडियो में मुकेश खन्ना यह भी कह रहे हैं कि 'पहले ही किसान आंदोलन का रूप पूरी तरह से बदल गया है। ऐसे में विदेश स्टार्स भी इस मुद्दे पर मिर्च मसाला लगाकर बातें कह रहे हैं। वहीं कोई कह रहा था कि सरकार कुछ सुन ही नहीं रही है, लेकिन दुनिया इसका संज्ञान ले रही है। मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कि वह पूछना चाहते हैं कि कौन सी दुनिया? यहां पर मुकेश खन्ना रिहाना और मिया खलीफा पर ताना कसते हुए कहते हैं कि पॉप कल्चर की दुनिया या फिर एडल्ट फिल्मों की दुनिया।'
मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि 'पहली बात तो यह सभी लोग बाहरी हैं। ऐसे में इन्हें आंतरिक मुद्दों पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है।' वह आगे कहते हैं कि 'यह लोग एक गाना गाने का 50 करोड़ रुपए लेती हैं। इन्हें किसानों के दर्द का क्या पता और क्या पता किसान आंदोलन पर भी ट्वीट करने के लिए इन्हें करोड़ों रुपए दिए गए हों।' यहां पर मुकेश खन्ना ने ग्रेटा पर तंज कसते हुए कहा कि 'जैसे ग्रेटा की जल्दबाजी में इनका सारा प्लान भी लीक हो गया है।'
Published on:
06 Feb 2021 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
