
Mulk
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नूू और एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म Mulk 3 अगस्त 2018 को सिनमेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तापसी की ये इस मूवी में समाज को आईना दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं फिल्म विश्लेषकों ने मूवी को साढ़े तीन स्टार दिए हैं। वीकेंड के बाद भी इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म Fanney Khan और Karwaan से इसकी टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन Mulk ने सिनेमाघरों में इन फिल्मों को पछाड़ दिया है। फन्ने खान में जहां इंटरवल के बाद मूवी हल्की होती नजर अाती है वहीं मुल्क दर्शकों को बांधकर रखती है। दर्शक भी इसे Free में डाउनलोड करने के लिए Google और Youtube पर जमकर सर्च कर रहे हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
ये है मुल्क की कहानी
मूवी मुल्क बनारस के एडवोकेट मुराद अली (ऋषि कपूर) और उसके परिवार की कहानी है। परिवार का एक सदस्य आतंकवादी बनने की राह पर चल पड़ता है। उसके इस कदम की परिवार को जानकारी नहीं होती है। उसके इस कदम से पूरे परिवार को दोषी मान लिया जाता है। इसके बाद शुरू होती है परिवार को बेकसूर साबित करने की जंग। आखिर में हैप्पी एंडिंग होती है और इस कलंक को मिटाने में सफलता मिलती है। तापसी पन्ने ने मूवी में एडवोकेट आरती मोहम्मद का किरदार निभाया है, जो मुराद अली की बहू हैं।
लोगों ने बताया ऐसे कर रहे हैं सर्च
सिनेमाघर में आए एक शख्स ने बताया कि उसे तो फन्ने खां से अच्छी मुल्क लगी। उसका कहना था कि उसे उसके दोस्तों ने बताया कि मूवी Torrent, afilmywap या youtube से डाउनलोड की जा सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सब अफवाह है। वैसे भी पाइरेसी गैरकानूनी है और जो मजा यहां देखने में हैं, वह डाउनलोड करके देखने में नहीं हैं। वहां मौजूद दूसरे शख्स ने बताया कि जो लोग youtube पर सर्च कर रहे हैं वो भी अफवाह है फिल्म रिलीजिंग के बाद भी इतने जल्दी इंटरनेट पर नहीं आती है आखिर पाइरेसी नाम की कोई चीज भी होती है। फिर भी लोग youtube और google पर कुछ Keywordsडालकर Movie को Search कर रहे हैं। जैसे- mulk movie free download , mulk movie free download in hd , Mulk Movie Free downoad for phone in hd, Mulk Movie free Download in 720p, Mulk Movie free Download in mp4. लोग फ्री में देखने के लिए इतने उत्सुक हैं कि ये सब सर्च कर मारे।
Published on:
08 Aug 2018 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
