13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mulk Movie का लोगों पर चढ़ा नशा, पूरे भारत में खूब सर्च

Mulk Movie ने यूपी में ऐसा धमाल मचाया कि कारवां और फन्ने खां मूवी के क्रेज को भी कम कर दिया है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Aug 04, 2018

mulk full movie free download in hd 720p

Mulk Movie ने यूपी में मचाया ऐसा धमाल, पूरे भारत में खूब हो रही Download

लखनऊ. 3 अगस्त को रिलीज हुई के Mulk Movie ने यूपी में ऐसा धमाल मचाया है कि लखनऊ के सिनेमा घरों में मुल्क मूवी देखने के बाद वह अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं। वह भी HD, और 720p में डाउनलोड करके देखना चाहते हैं। अब तो मुल्क मूवी और भी तेजी के साथ डाउनलोड की जा रही है।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है मुल्क मूवी

लखनऊ में जिन लोगों ने मुल्क मूवी देख ली हैं उन लोगों ने बताया है कि मुल्क मूवी में तापसी पन्नू ने एक मुस्लिम परिवार में बहू बनकर पहुंची हिंदू लड़की का किरदार निभाया है और ऋषि कपूर ने मुस्लिम परिवार के मुखिया के रूप में मुराद अली मोहम्‍मद का किरदार निभाया है। तापसी पन्नू और ऋषि कपूर दोनों ने बहुत ही दमदार तरीके किरदार का रोल अदा किया है। जो लोगों को बेहद पसंद आया है। वहीं तापसी पन्नू ने मुल्क मूवी में बहुत अच्छा का परफॉर्मेंस दिया है।

ये भी पढ़ें - Gold Movie Full Download के लिए अभी से करें सर्च

इसके साथ ही लोगों ने बताया है कि मुल्क मूवी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है क्योंकि मुल्‍क मूवी ने कारवां और फन्ने खां को भी जबरदस्त टक्कर दी है। दोनों मूवी को डाउनलोड करने के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड मूवी मुल्क आपको किसी भी तरह बोझिल होती या डार्क होती नहीं लगेगी और मूवी में हर खुशी, हर दर्द को बिलकुल नपे तुले अंदाज में दिखाया गया है और जब भी कोई यह फिल्म देखेगा वह अपने आप को फिल्‍म के हर इमोशन को महसूस करेगा। इसलिए यह मुल्‍क मूवी लोगों के बहुत पसंद आई है।

हाउसफुल चल रहे हैं सिनेमा घर

लखनऊ से अशोक कुमार ने बताया है कि Mulk Movie देखने के लिए यहां के सभी सिनेमा घरों में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है इसलिए कुछ लोग मुल्‍क मूवी लेने के लिए दुकानों पर इधर उधर जा रहे हैं। ताकि उन्हें कहीं से भी मुल्‍क फिल्म देखने को मिल जाए और कुछ लोगों ने Mulk Movie online Download करने के लिए इंटरनेट पर भी सर्च करना शुरू कर दिया है।

कारवां और फन्ने खां मूवी का क्रेज हुआ कम

बॉलीवुड मूवी मुल्क ने कारवां और फन्ने खां मूवी के क्रेज को बहुत ही कम कर दिया है। इसलिए कारवां और फन्ने खां मूवी की अपेक्षा मुल्क मूवी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तो क्या पूरी दुनिया में और भी ज्यादा तेजी से डाउनलोड होने लगी है।