22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mulk के निर्माताओं ने कहा Free Download करके देखें Movie

फिल्म 'मुल्क' दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा के प्रॉडक्शन में बनी है

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 03, 2018

Mulk

Mulk

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की Film Mulk आज यानी 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भारत में Mulk को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई है। इससे पहले Movie का Trailer और Poster Release हुआ था। इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिला था। लेकिन फिल्म Mulk पर पाकिस्तान फेडरल सेंसर बोर्ड ने प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। हालांकि पाकिस्तान में भारत की फिल्मों पर बैन लगाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले करीना कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर वहां यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि इसमें अश्लीलता दिखाई गई है। अब इस फिल्म को खराब छवी बताकर बैन कर दिया है। वहीं इस पर फिल्म के निर्माताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि Mulk Movie को Free Download करके देखें।

पाकिस्तान में इन फिल्मों को पर भी लगा था बैन

एक्ट्रेस सोनम कपूर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'पैडमैन' को भी इसके सब्जेक्ट के चलते वहां पर बैन कर दिया गया था। आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' पर भी इसके कॉन्ट्रोवर्शल कॉन्टेंट की वजह से रोक दी गई थी। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि इसमें मुसलमानों का चित्रण गलत तरीके से किया गया है। वहीं अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' पर यह तर्क देते हुए रोक लगा दी गई थी कि फिल्म काले जादू, गैर-इस्लामिक संस्कार और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को प्रमोट करती है। सोनम कपूर की नीरजा और रांझणा पर भी रोक लगा दी गई थी। अब Film Mulk को लेकर उनका कहना है कि मुसलमानों की खराब छवि को दिखाया गया है। इस मूवी के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इस बात पर अपना गुस्सा भी निकाला है।

लोग ऐसे कर रहे हैं Search

Mulk Movie के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला और पाकिस्तान से पूछा कि आखिर क्यों इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया है। साथ ही वहां के लोगो के लिए यह भी कहा कि अगर वो लोग इस Movie कोे देखना चाहते हैं तो वह इसे लीगली तौर पर देखें और अगर लीगल ना हो सके तो इललीगली तौर पर देखें। बता दें कि इसके बाद तो लोगों ने Mulk Movie की Searching शुरु भी कर दी है। लोग इसे Internet पर free movie download , mulk movie free download in hd , mulk movie download for Phone, Mulk Movie Free Download, Mulk Movie Free download in 720p, जैसे Keywords इस्तेमाल करके Free Download करने के लिए Search कर रहे हैं। यहां तक कि यह मूवी केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि हर जगह ऐसे ही Free Download करने के लिए Searching किया जा रहा है।

वहीं फिल्म 'मुल्क' दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा के प्रॉडक्शन में बनी है। फिल्म में ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राना, मनोज पहवा और नीना गुप्ता लीड रोल में है।