13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput Suicide Case: मुंबई पुलिस करेगी अब Kangana Ranaut से पूछताछ, एक्ट्रेस ने सुशांत के निधन को बताया था प्लान्ड मर्डर

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Death) ने 14 जून को किया था सुसाइड मुंबई पुलिस कर चुकी है 38 लोगों से पूछताछ

3 min read
Google source verification
Police Investigation Team sent notice to Kangana

Police Investigation Team sent notice to Kangana

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड(Sushant Singh Rajput Death) की मौत के बाद से ब़ॉलीवुड (nepotism in the Bollywood) में नेपोटिज्म को लेकर एक बड़ी जंग छिड़ी हुई है। और इस जंग में सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कई बड़े सितारे जमकर अवाज उठा रहे है उन्ही के बीच कंगना रानौत भी इस मुद्दे को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं। अभी हाल ही में उन्होनें धमकी तक दे डाली थी यदि सुशांत(sushant suicide case) के केस का पर्दाफाश नही हुआ तो मै अपना पद्मश्री तक लौटा दूंगी।

मुंबई पुलिस तेजी से इस( sushant suicide case) केस की जांच में जुटी हुई है। अब पुलिस जल्द ही एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि इन दिनों कंगना अपने होमटाउन पर है जैसे ही वापस लौटती है तो उनसे ये पूछताछ के लिए पुलिस अपने पास बुला सकती है। कंगना (Police Investigation Team sent notice to Kangana)को पिछले महीने ही बांद्रा पुलिस की इंवेस्टिगेशन टीम ने नोटिस भेजा था लेकिन एक्ट्रेस के ना रहने से अभी उनके बयान बाकी है। बता दें कि इस मामले में अब तक पुलिस 38 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत की मौत के बाद से कंगना रनौत ने कई बड़े खुलासे किए है। अब मुंबई पुलिस कंगना से वो सभी चीजे जानना चाहती है जो उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में मदद कर सकती है । पुलिस कंगना से सुशांत से जुड़ी हर जानकारी को बारीकी से जानने के कोशिश करेगी।

कंगना ने बताया सुशांत के निधन को प्लान्ड मर्डर

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) की मौत के बाद से फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनका मौत को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। कोई इसे एक प्लान्ड मर्डर बता रहा हैं तो कोई इसे मर्डर। इस केस को सही मोड़ मिल सके इसके लिए हर कोई इस केस(cbi investigation) को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहा हैं वही कंगना ने भी एक इंटरव्यू में सुशांत के की मौत को एक प्लान्ड मर्डर बताया था। मुंबई पुलिस ने हाल ही में इस मामले में यशराज प्रोडक्शन्स के चैयरमेन आदित्य चोपड़ा और मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से भी पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि इन दिनों कंगना रनौत नेपोटिज्म(Kangana Ranaut Nepotism) को लेकर बड़े जोर शोर से बयान बाजी कर रही है। वो आलिया भट्ट से लेकर तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को भी निशाने पर बनाकर अपनी भड़ास निकालने से भी नही चूक रही हैं। अभी हाल ही में एक्ट्रेस (Taapsee Pannu, Swara Bhasker ‘B-grade actresses’ remark)ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया तो वही अनुराग कश्यप को मिनी महेश भट्ट की संज्ञा दे डाली। जिस पर अनुराग कश्यप ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कंगना उनकी अच्छी दोस्त हुआ करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों में सफलता उनके सर पर चढ़ कर बोल रही है और वे इस नई कंगना को नहीं जानते हैं।