
Yash Chopra-Mumtaz
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने चुप्पी तोड़ी है। 35 साल से ज्यादा समय से पर्दे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने एक साथ कई खुलासे किये हैं। उन्होंने अपनी शादी, प्यार और करियर पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि मुमताज ने पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में क्या-क्या खुलासा किया।
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस मुमताज ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि अपने ससुराल वालों के दबाव के कारण एक्टिंग करियर छोड़ा। जबकि मैं उस समय सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। उस जमाने में मेरी एक फिल्म का चार्ज 7.5 लाख रुपए होता था। फिर भी, जब ससुराल वालों कहा कि मैं काम नहीं कर सकती तो मैंने नौकरी छोड़ दी थी।
बता दें मुमताज ने 1974 में युगांडा के करोड़पति मयूर माधवानी से विवाह किया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और लंदन में बस गईं।
मुमताज से जब पूछा गया कि क्या यह सच है कि यश चोपड़ा आपको पसंद करते थे और आपका पीछा करते थे, तो उन्होंने साफ तौर पर जवाब देते हुए कहा, "एक बार नहीं, उन्होंने शायद मुझसे हजार बार शादी के लिए कहा होगा। लेकिन मैं उनसे प्यार नहीं करती थी, तो भला मैं उनसे शादी कैसे कर सकती थी? उनके और मेरे बीच ऐसा कुछ था ही नहीं। उन्होंने कई बार मुझसे कहा था कि ‘ए मोटी, आई लव यू यार, मुझसे शादी कर लो।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे यश चोपड़ा बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पसंद थे। लेकिन हमारा रिश्ता कभी उस दायरे से आगे नहीं बढ़ा। एक इंसान के तौर पर वो सबसे बेहतरीन लोगों में से एक थे। सेट पर हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे। जब उनका निधन हुआ, तो मैं फूट-फूट कर रोई थी।’
Published on:
01 May 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
