
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक लगभग 47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है। फैंस फिल्म की कहानी और अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'मुंज्या' ने अपने दूसरे शनिवार को 6.75 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है। नौवें दिन फिल्म की कमाई में 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिससे कुल कलेक्शन 47 करोड़ रुपये हो गया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म ने अपने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले शनिवार को 7.25 करोड़ और पहले रविवार को 8 करोड़ रुपये कमाए, जिससे ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म का कुल बिजनेस 19.25 करोड़ रुपये हो गया था। फिल्म में मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'मुंज्या' Maddock फिल्म्स के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'स्त्री', 'रूही', और 'भेड़िया' जैसी फिल्में शामिल हैं। अब मेकर्स ने 'स्त्री 2' की भी अनाउंसमेंट कर दी है, जिससे फैंस में और भी उत्साह बढ़ गया है।
14 जून को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को अच्छे रिव्यूज मिले हैं। शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि 'चंदू चैंपियन' की रिलीज से 'मुंज्या' की कमाई पर असर पड़ सकता है, लेकिन 'मुंज्या' के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इस बात को गलत साबित कर रहे हैं। 'मुंज्या' की फैन बेस पर कोई असर नहीं पड़ा है और फिल्म लगातार धुंआधार कमाई कर रही है।
Published on:
16 Jun 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
