13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Munna Bhai 3: अरशद वारसी ने ‘मुन्नाभाई MBBS 3’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, सुनकर फैंस हुए दुःखी

Munna Bhai 3: संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' में उनके दोस्त रहे सर्किट यानी अरशद वारसी ने 'मुन्नाभाई MBBS 3' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Munna Bhai 3

Munna Bhai 3: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की ऐसी बहुत सी फिल्में है जिसे लोग आज भी उतना ही प्यार करते है। उन्ही फिल्मों में से एक है 'मुन्ना भाई MBBS' जो ब्लॉकबस्टर हिट रही है। इस फिल्म में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बरें आ रही थी कि मुन्ना भाई MBBS का तीसरा पार्ट भी आने वाली है। फिल्म के पहले दो भाग 'मुन्ना भाई MBBS' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' सुपरहिट रहे हैं। हालांकि, अब सर्किट ने 'मुन्नाभाई 3' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

'मुन्नाभाई MBBS 3' कब होगी रिलीज
'मुन्ना भाई MBBS' के सबसे पसंदीदा किरदार सर्किट के रूप में अरशद वारसी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पिछले कुछ सालों में ऐसी खबरें थीं कि जल्द ही मुन्नाभाई 3 भी बनने वाली है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद वारसी ने 'मुन्नाभाई 3' को लेकर कई खुलासे किए हैं। अरशद वारसी ने कहा कि शायद मुन्नाभाई 3 नहीं बन पाए। अरशद बोले- "यह सबसे अजीब बात है कि उनके पास एक डायरेक्टर है जो मुन्नाभाई 3 बनाना चाहते हैं, एक निर्माता है जो इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं। दर्शक भी हैं जो इसे देखना चाहता है और एक्टर्स भी हैं जो इसमें काम करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी फिल्म बन नहीं पा रही है।" अरशद ने आगे बताया कि राजू के पास 3 स्क्रिप्ट हैं, लेकिन कुछ गड़बड़ियां हैं, और जब तक वह स्क्रिप्ट को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं हो जाते फिल्म शुरू नहीं करेंगे।