
super 30
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' काफी चर्चा में रही थी। फिल्म बिहार में सुपर 30के नाम से इंस्टीट्यूट चलाने वाले आईआईटी के टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। अब एक बार फिर से ऋतिक की यह फिल्म टीवी सीरियल एक्टर मुनरल ठाकुर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। मुनरल टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल का किरदार निभा चुकी हैं। लेकिन अब वह इस फिल्म में एक क्लासीकल डांसर का किरदार निभाएंगी।
रेनु शर्मा सिखा रही हैं क्लासिकल डांस-
ऋतिक कुमार फिल्म 'सुपर 30' में आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी तक मुनरल का किरदार पब्लिकली नहीं किया गया है। लेकिन मुनरल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'वह मूवी में शास्त्रीय डांसर का रोल निभा रही हैं। वह प्रसिद्ध नृतक बिरजू महाराज की शिष्य रेनु शर्मा से कथक सीख भी रही हैं और पिछले कुछ महीने से इसका अभ्यास भी कर रही हैं।'
स्पेशल सांग भी कर रही हैं-
माना जा रहा है कि मुनरल फिल्म में कथक डांसर के अलावा एक स्पेशल सांग भी कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने कथन में आगे कहा कि मूवी की शूटिंग 70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है उनके पास अब फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ ही समय रह गया है। फिल्म के कुछ सीन्स और डांस शूट करने के लिए बाकी रह गए हैं। साथ ही कथक की शूटिंग जुलाई माह के अंत तक या अगस्त माह के शुरुआत तक शूट हो जाएगी।'
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए मिला था ऑफर-
बता दें कि मुनरल ठाकुर को फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में रोल के लिए भी ऑफर दिया गया था। इस फिल्म में स्टारर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख मुख्य भूमिका अदा करेंगे। गौरतलब है कि यह मूवी साल के नवम्बर माह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
02 Jul 2018 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
