
Murder Mubarak Movie
Murder Mubarak Movie: बॉलीवुड एक्टर निखिल खुराना ने अपनी आने वाली आगामी फिल्म मर्डर मुबारक को लेकर कई खुलासे किए हैं। इस बीच करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ काम करने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही। साथ ही मर्डर मुबारक मूवी का रॉयल दिल्ली से क्या खास है कनेक्शन? आइए जानते हैं।
अभिनेता आने वाली फिल्म 'मर्डर मुबारक' में करिश्मा कपूर के साथ काम करने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि करिश्मा ने सच्चे टीम प्लेयर के रूप में काम किया। अभिनेता ने उन्हें 'अविश्वसनीय रूप से प्रोफेशनल' बताया।
आगे बताते हुए वह बोले, “मैंने सारा, विजय, पंकज, करिश्मा और डिंपल के साथ शूटिंग की। करिश्मा कपूर के साथ काम करना विशेष रूप से शानदार था। बातचीत के दौरान उन्होंने एक सच्चे टीम प्लेयर के रूप में काम किया, वह हर सीन को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए समर्पित दिखीं।"
फिल्म 'मर्डर मुबारक' (Murder Mubarak) में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा और संजय कपूर हैं। यह फिल्म 'रॉयल दिल्ली' क्लब के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें आपको लव एंगल का तड़का, फाइट और कलाइमेक्स देखने को मिलेगी। फिल्म में टिस्का चोपड़ा, सुहैल नय्यर और आशिम गुलाटी भी हैं। फिल्म 'मर्डर मुबारक' का प्रीमियर 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा।
Published on:
09 Mar 2024 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
