
my 8 hours are equal to 14 to 15 hours of the rest of the actors says akshay kumar
Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म रक्षाबंधन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म इस साल उनकी तीसरी बड़े बजट फिल्म है। सभी को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं। इन दिनों देखा जाए तो फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, जिसके चलते खबर आ रही है कि एक्टर ने अपनी फीस कम कर दी है। Akshay Kumar का नाम अधिक फीस लेने वाले एक्टरों की लिस्ट में शुमार है। ये और एक्टर्स के मुकाबले अधिक फीस लेते हैं।
एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय से फीस में कटौती करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘सिनेमा के पैसों वाली बात को पहले फिल्म के लेखक पर लागू किया जाना चाहिए। अक्षय ने उन्हें फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। फिल्म में सबसे जरूरी है फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग। लेकिन फिर भी राइटर्स को इंडस्ट्री में उतनी अहमियत नहीं मिलती। एक्टर ने कहा कि राइटर के बाद फिल्म के क्रू मेंबर्स, डायरेक्टर, टेक्नीशियन और सबसे आखिर में एक्टर्स आते हैं।
इसके आगे एक्टर ने कहा उन्हें कम फिल्में करने को कहा जाता है, खासकर उनके करियर के शुरुआती दिनों में। लोग मुझसे पूछते थे कि मैं एक साल में 4 फिल्में क्यों करता हूं। उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि मैं जितनी फिल्मों में काम करता हूं या प्रोड्यूस करता हूं, उसकी संख्या को धीमा और कम कर दूं।
एक्टर ने आगे बताया कि वो सबसे ज्यादा छुट्टी लेते हैं। वो रविवार को काम नहीं करते और शनिवार को भी आधा ही दिन काम करते हैं। अक्षय ने कहा कि आनंद एल राय ने उन्हें बताया कि उनके वर्क कल्चर ने निर्देशक की काम करने की धारणा को बदल दिया है।
अक्षय ने कहा कि मैं फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करता हूं। लेकिन मैं उन 8 घंटों में से एक भी मिनट वैनिटी वैन में नहीं बिताता। मैं हमेशा मूवी सेट के फ्लोर पर खड़ा रहता हूं। मेरे 8 घंटे बाकी स्टार्स के 14-15 घंटो के बराबर है। ये मेरा फिल्म के साथ कमिटमेंट है।
अक्षय कुमार की ये फिल्म 'रक्षाबंधन' भाई-बहनों के प्यार और रिश्तों पर आधारित है, जो अगले महीने 'रक्षाबंधन' के त्योहार पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी।
Published on:
04 Aug 2022 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
