
shraddha kapoor
मुंबई। बॉलीवुड नवोदित
अभिनेत्री एवं शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी मां उन्हें
छोटा हल्क बुलाती हैं। श्रद्धा कपूर की फिल्म "एबीसीडी-2" 19 जून को रिलीज होने जा
रही है। उन्होंने कहा, इस फिल्म के फिटनेस कोर्स को करने के बाद वह स्वयं में
ज्यादा मजबूती और फुर्तीलापन महसूस करती हैं।
श्रद्धा कपूर ने कहा, मैंने
हमेशा से व्यायाम किया है, लेकिन एबीसीडी-2 की शूटिंग के दौरान मैंने जैसी फिटनेस
पाई, वह बिल्कुल अलग है। मैं ज्यादा मजबूत और चुस्त महसूस करती हूं, इतना ज्यादा कि
मैंने घर में वह चीजें करनी शुरू कर दी हैं, जिन्हें उठाने के लिए बहुत सारा दम
चाहिए।""
श्रद्धा ने कहा, मेरी मां को सोफा शिफ्ट करना था। वह इससे पहले कि
किसी को मदद के लिए बुलातीं, मैंने उसे अकेले ही शिफ्ट कर दिया। यह उनके लिए बहुत
हैरानी की बात थी। मेरी मां मेरी ताकत से इतनी प्रभावित हुई हैं कि उन्होंने मुझे
छोटा हल्क कहना शुरू कर दिया है।""
उल्लेखनीय है कि एबीसीडी 2 में वरूण धवन,
श्रद्धा कपूर, कोरियोग्राफर-निर्देशन प्रभुदेवा और अंतर्राष्ट्रीय डांसर लोरेन
गॉटलिएब हैं। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज रेमो डिसूजा की फिल्म "एबीसीडी" की
सीक्वल है।
Published on:
18 May 2015 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
