28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्टर की गर्लफ्रेंड ने माता-पिता की इजाजत लेकर नेशनल टीवी पर किया ऐसा ऐलान, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

मुस्कान ने बताया कि वह पहली बार फैजल से जोधपुर में मिली थीं। उन्होंने बताया, 'मैं वहां एक इवेंट में गई थी और फैजल एक परफॉर्मेंस के लिए आए थे।

2 min read
Google source verification
muskan kataria

muskan kataria

'मैंने जब जयपुर में मॉडलिंग शुरू की तो सबसे पहले वर्ष 2014 में मैंने एलीट मिस राजस्थान में हिस्सा लिया था। इसके बाद मैंने 2018 में एफबीबी कैम्पस प्रिसेंस में गई। जब मैं इसके फाइनल में पहुंची तो मुझे लगा कि अब मैं अपना कॅरियर शुरू कर सकती हूं और इसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गई। यह कहना है डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आ चुकीं मुस्कान कटारिया का। मुस्कान ने पत्रिका कार्यालय में विजिट के दौरान अपने अनुभव साझा किए।

मैं नहीं जानती थी फैजल को
मुस्कान ने बताया कि वह पहली बार फैजल से जोधपुर में मिली थीं। उन्होंने बताया, 'मैं वहां एक इवेंट में गई थी और फैजल एक परफॉर्मेंस के लिए आए थे। वहां उनसे पहली मुलाकात हुई थी। मैं उस वक्त फैजल को नहीं जानती थी। मैंने उनसे मोबाइल चार्जर मांगा। इसके बाद हमारी बात शुरू हुई। इसके बाद मुझे पता चला कि फैजल कौन है।'

माता—पिता की इजाजत से सार्वजनिक किया रिश्ता
'नच बलिए के लिए हमारे पास कॉल आया था। लेकिन नेशनल टेलिविजन पर अपना रिश्ता सार्वजनिक करना बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में हमने माता—पिता की इजाजत लेकर ही यह निर्णय लिया था। माता पिता ने मुझे मेरे हर निर्णय में साथ दिया चाहे वो मेरा मॉडलिंग हो या मुुंबई शिफ्ट होने का या फिर नच बलिए का, उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।'

7 में से 6 बार हाई फाई मिला
मुस्कान ने बताया,'नच बलिए के सेट से मुझे बहुत सी यादें मिली हैं। पहले दिन से ही अन्य कंटेस्टेंट्स से मेरी बॉन्डिंग सबसे अच्छी बन गई थी। जजेज ने भी बहुत सपोर्ट किया और उनसे तारीफ भी मिली। रवीना मैडम और अहमद सर ने भी मेरी काफी तारीफ की। हमें 7 में से 6 बार हाई फाई मिला। यह मेरी लाइफ की सबसे अच्छी यादें हैं। मैं पहली बार इतने बड़े स्टेज पर पहली बार डांस कर रही थी तो यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'

मॉडलिंग कभी नहीं छोडूंगी
आगे की प्लानिंग के बारे में मुस्कान ने बताया कि वह आगे अपनी एक्टिंग को और ज्यादा एक्सप्लोर करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मॉडलिंग कभी नहीं छोडूंगी। उन्होंने कहा, 'मैंने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है तो यह तो मैं कभी नहीं छोड़ने वाली।'