24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nach Baliye 9: मनीष पॉल की इस हरकत से परेशान पूरी टीम, हो सकते हैं शो से बाहर!

मनीष पॉल और अहमद खान के बीच झगड़ा मनीष ने अपनी टीम के साथ किया बुरा बर्ताव मेकर्स शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 23, 2019

nach_baliye.jpg

नई दिल्ली | इस बार नच बलिए 9 किसी ना किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बना रहा है। कभी कंटेस्टेंट में लडा़ई होती नजर आती है तो कभी जजेस के बीच गुस्सा बढ़ जाता है। कुछ वक्त पहले मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच भी लड़ाई का मामला सामने आया था। शो में जज रवीना टंडन का गुस्सा भी कई बार सामने आ चुका है। अब खबर है कि शो के होस्ट मनीष पॉल भी नखरे करने लगे हैं।

खबर के मुताबिक नच बलिए 9 के होस्ट मनीष पॉल कुछ ज्यादा ही नखरीले हो गए हैं। सुत्रों के मुताबिक मनीष के टैंट्रम्स शो के पहले दिन से जारी है। इसी वजह से शो के प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया है कि अब वो मनीष के साथ काम नहीं करेंगे। मेकर्स को ऐसा फैसला मनीष के एटिट्यूड के चलते लेना पड़ा है। दरअसल मनीष के रुखे व्यवहार की वजह से जज अहमद खान इस बार शो बीच में ही छोड़ कर चले गए थे।

सुत्रों की मानें तो मनीष पॉल अक्सर सेट पर 2 घंटे देरी से पहुंचते हैं और इस बार उनकी ड्रेस आने में देरी हुी तो वो अपनी टीम पर भड़क गए। मनीष के लेट पहुंचने की वजह से सेट की शूटिंग भी देर से शुरु हुई जिसके बाद अहमद खान का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों के बीच बहस भी हो गई और अहमद खान बीच में से चले गए। हालांकि मनीष को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी। फिर शो की शूटिंग शुुरु हुई। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

बता दें कि मनीष पॉल का इस तरह व्यवहार पहली दफा नहीं है। सेट से प्रोडक्शन की टीम का कहना है कि वो इससे पहले भी कई बार बदतमीजी कर चुके हैं। याद हो कुछ समय पहले जज अहमद खान के गुस्से के चलते कोरियोग्राफर्स ने शो की शूटिंग रोकने को कह दी।