27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nach Baliye 9 के सेट पर अचानक रोने लगी ‘उर्वशी ढोलकिया’, एक्स-बॉयफ्रेंड ने संभाला, वजह जान हैरान रह जाएंगे

Nach Baliye 9 : Urvashi Dholakia breaks down on Stage : छोटे पर्दे का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' एक बार फिर सुर्खियों में है। शो में वाइल्ड कार्ड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करने वाले अनुज सचदेवा और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर शो की चर्चा का विषय बन गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 27, 2019

urvashi

छोटे पर्दे का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' ( Nach Baliye 9 ) एक बार फिर सुर्खियों में है। शो में Wild Card कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री करने वाले अनुज सचदेवा ( Anuj Sachdeva ) और उनकी एक्स उर्वशी ढोलकिया ( Urvashi Dholakia ) एक बार फिर शो की चर्चा का विषय बन गए। टीवी की दुनिया में निडर रवैये के कारण जानी जाने वाली कसौटी ज़िन्दगी की फेम उर्वशी ढोलकिया शो में भावुक हो गई। इस दौरान उन्हें अनुज सचदेवा ने शांत किया।

दरअसल, रियलिटी शो नच बलिए में इस हफ्ते डांस की कॉस्ट्यूम ड्रामा थीम रखी गई थी। इस थीम को लेकर ही सभी कंटेस्टेंट्स ने जीतोड़ मेहनत की। इस थीम के तहत हर कंटेस्टेंट्स को जज को इम्प्रेस कर अच्छे नंबर हासिल करने का विशेष नियम भी रखा था।

इस दौरान उर्वशी और अनुज ने भी एक डांस प्रस्तुत किया। ये डांस वीमेन स्पेशल था जिसमें एक महिला के जीवन में आने वाली कठिनाइयों और उनसे लड़ना, को दिखाया गया था। शो के जज के कमेंट का इंतजार करते हुए उर्वशी भावुक हो गई और स्टेज पर ही रो पड़ी। इस दौरान उनके डांसिंग पार्टनर और पूर्व बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा ने उन्हें सपोर्ट किया और चुप करवाया।

बता दें कि कुछ दिनों पहले नच बलिए शो के कंटेस्टेंट्स अनुज सचदेवा के साथ हादसा हुआ है। अनुज सचदेवा को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई थी। चोट गंभीर थी जिससे उनकी बाजू से खून भी निकलने लगा था। वहीं उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज हुआ।