
nadia jamil suffering from epilepsy vertigo
पाकिस्तान खआ की मशहूर एक्ट्रेस नादिया जमील ( nadia jamil ) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल में उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ एक हैरान करने वाली बात शेयर की है। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा कि वो एक नहीं दो बीमारियों से जूझ रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस को दो बड़ी बीमारियां हैं, इसके बावजूद वो काम में व्यस्त रहती हैं।
नादिया ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा, 'मैं मिरगी और चक्कर की बीमारी से पीड़ित हूं। ये जीवन को खतरा पैदा करने वाली बीमारी नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी इनसे जिंदगी चुनौतीपूर्ण बन जाती है। चक्कर आना दरअसल ज्यादा कष्टकारी है । इसमें आसपास की हर चीज घूमने लगती है । इससे नींद कम आती है और घबराहट रहती है । रोशनी और तेज आवाज से डर लगता है। हालांकि सबकुछ चलता रहता है।' बता दें कि नादिया ने 'मेरी जान', 'रात चली है झूम के' और 'बालू माही' जैसे कई हिट सीरियल में काम किया है। इसके अलावा नादिया को यश चोपड़ा ने फिल्म 'वीर जारा' ( Veer Zara ) के लिए शाहरुख खान के अपोजिट रोल ऑफर किया गया था।
इस बात का जिक्र उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था। वाे कहती हैं, 'मेरी कॅरियर का वो टर्निंग प्वॉइंट था जब मैं यश चोपड़ा से मिली थी। उन्होंने मुझे रोल ऑफर किया। उस समय मेरा बेटा 2 महीने का था। मेरी अम्मी ने कहा था कि वो मेरे साथ आएंगी और मेरा ख्याल रखेंगी। लेकिन मैंने अपने बच्चे के लिए ये रोल करने से मना कर दिया था।'
Published on:
04 Aug 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
