
1982 में रिलीज हुई फिल्म नदिया के पार आज भी बेहतरीन फिल्मों में से एक गिनी जाती है। इसी फिल्म की तर्ज पर हम आपके हैं कौन मूवी बनी, और सलमान माधुरी लोकप्रिय हुए। ये फिल्म पूरी तरह पारिवारिक फिल्म थी, जिसे आज भी बड़े चाव से देखा जाता है। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब टिकट खिड़की पर घंटों खड़े होकर लोग इस फिल्म के टिकट के लिए मशक्कत करते थे। भोजपुरी मिश्रित हिंदी में इसके संवाद और गाने काफी हिट हुए थे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इस फिल्म की शूटिंग की गई थी, तब सचिन और साधना बिलकुल फ्रेश चेहरे थे। यह फिल्म न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार में, बल्कि पूरे देश में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की रिलीज के इतने साल बीत चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें काम करने वाले सितारे अब कहां हैं और कैसे दिखते हैं।
साधना सिंह- गुंजा…
फिल्म में गुंजा का किरदार अभिनेत्री साधना सिंह ने निभाया था। इस किरदार ने साधना सिंह को गजब की लोकप्रियता दिलाई थी। ख़ास बात यह है कि, साधना की यह हिंदी सिनेमा में पहली ही फिल्म थी। हालांकि साधना इसके बाद कभी भी बड़ी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई. साधना ने छोटे पर्दे पर भी काम किया है और वे एक गायिका भी हैं।
सचिन पिलगांवकर - चंदन
इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर ने चंदन का किरदार निभाया था। सचिन ने महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया था। अपनी सहज मुस्कान और अदायगी के बल पर सचिन ने जल्द ही अपनी पहचान बना ली। सचिन की यादगार फिल्मों में राजश्री प्रोडक्शन की ही दो फिल्में अंखियों के झरोखे से और नदिया के पार है। 'शोले', 'त्रिशूल', 'सत्ते पर सत्ता' जैसी कई यादगार फिल्मों में सचिन ने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया। सचिन फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। सचिन फिल्मों में अब भी पूरी तरह एक्टिव हैं. वो मराठी और हिंदी दोनों ही इंडस्ट्रीज़ में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं।
इंदर कुमार- ओमकार
फिल्म में चंदन के बड़े भाई ओमकार का किरदार इंदर कुमार ने निभाया था। बता दें कि इस फिल्म के रिलीज के 3 साल बाद ही एक साजिश के तहत एक प्लेन क्रैश में उनकी परिवार के सहित उनकी भी मौत हो गई थी. 23 जून 1985 को एयर इंडिया फ्लाइट कनिष्क-182 क्रैश हुआ था जिसमें इंदर कुमार अपने परिवार के साथ बैठे थे, इंद्र के साथ 307 पैसेंजर और 22 क्रू मेंबर्स को भी अपनी जान गंवानी पड़ गई थी। इंदर ने मात्र 35 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
मिताली- रूपा
ओमकार की पत्नी और गुंजा की बड़ी बहन के किरदार में अभिनेत्री मिताली देखने को मिली थे। मिताली ने फिल्म में रूपा का किरदार अदा किया था। इस फिल्म के अलावा मिताली ले चल अपने संग, वली ए आजम जैसी फिल्मों में भी देखने को मिली।
शीला शर्मा- रज्जो
शीला शर्मा ने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है लेकिन नदिया के पार में रज्जो का किरदार उनके यादगार किरदारों में से एक है। शीला ने महाभारत में देवकी का किरदार निभाया था। शीला की पहली फिल्म 1982 में आई 'सुन सजना' थी लेकिन पहचान उन्हें उसी साल रिलीज हुई फिल्म 'नदिया के पार' से मिली थी।
लीला मिश्रा- काकी
लीला मिश्रा ने ‘नदिया के पार’ के साथ ही कई फिल्मों में साइड रोल किए। पराये मर्दों का स्पर्श लीला मिश्रा को ठीक नहीं लगता था और इस वजह से उन्होंने फिल्मों में मां, दादी, मौसी, नानी और चाची वाले किरदार ही अदा किए. बता दें कि, लीला मिश्रा का दिल का दौरा पड़ने के चलते 17 जनवरी 1988 को निधन हो गया था।
Published on:
23 Mar 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
