बॉलीवुड

Namrata Shirodkar और महेश बाबू की लव स्टोरी है काफी दिलचस्प, चार साल रिलेशनशिप में रहने का बाद की शादी

नम्रता शिरोडकर मना रही हैं अपना 49वां जन्मदिन बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पति महेश बाबू के साथ पहुंचीं दुबई

less than 1 minute read
Jan 21, 2021
Namrata Shirodkar

नई दिल्ली: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) शुक्रवार को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। 22 जनवरी, 1972 को मुंबई में जन्मीं नम्रता अपने जमाने में काफी मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हुए करते थे। फिल्मों के अलावा नम्रता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) से हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे।

नम्रता ने साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। उन्होंने फिल्म जब प्यार किसी से होता है से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म नहीं चली लेकिन नम्रता को कई और फिल्मों के ऑफर मिले। इसके बाद नम्रता ने तेलुगू फिल्म वामसी साइन की। इसमें उनके साथ महेश बाबू लीड रोल में थे। साल 2000 में रिलीज हुई वामसी फिल्म में नम्रता और महेश बाबू की मुलाकात हुई थी। फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया और साल 2005 में शादी कर ली।

शादी करने के बाद नम्रता शिरोडकर ने फिल्मों से दूरी बना ली और उनके दो बच्चे हैं। नम्रता सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए नम्रता अपने पति और बच्चों के साथ दुबई चली गई हैं। इसकी तस्वीरें नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के अलावा महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए भी दुबई गए हैं।

Published on:
21 Jan 2021 11:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर