
Nana patekar and Manisha Koirala
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपने संजिदा अभिनय के लिए जाने जाते थे। नाना पाटेकर को भी एक बॉलीवुड अभिनेत्री से प्यार हो गया था। यह प्यार एक तरफा नहीं था। शादीशुदा नाना पाटेकर को भी इस अभिनेत्री से प्यार हो गया था। जी हां हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री मनीषा कोईराला की। अभिनेत्री मनीषा कोईराला को नाना पाटेकर से प्यार हो गया था लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई। बता दें कि नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला ने साथ में फिल्म 'अग्निसाक्षी' में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नजदीक आए। यह नजदीकियां प्यार में बदल गई लेकिन दोनों चाहकर भी अपने प्यार को पूरा नहीं कर सके और यह जोड़ी बनने से पहले ही टूट गई। बता दें कि जब नाना पाटेकर को मनीषा कोईराला से प्यार हुआ उस समय नाना पाटेकर शादीशुदा थे।
इस वजह से अलग हो गए नाना और मनीषा:
नाना पाटेकर जब भी मनीषा से शादी की बात किया करते थे तो मनीषा उनसे पहली पत्नी को तलाक देने की बात कहा करती थी। बता दें कि नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीलकांती है। मनीषा चाहती थी कि नाना अपनी पत्नी से तलाक ले लें। वहीं नाना पाटेकर अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे। नाना ने मनीषा से स्पष्ट कह दिया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देंगे। इसके बाद मनीषा कोईराला ने नाना से धीरे धीरे दूरी बना ली और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। बता दें कि नाना पाटेकर हाल ही में मराठी फिल्म आपला मानूष में नजर आए थे। हालांकि वे इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में कम देखे जाते हैं लेकिन मराठी सिनेमा में वे सक्रिय हैं। फिल्म आपला मानूष अभिनेता अजय देवगन ने बनाई है। वहीं मनीषा कोईराला को कैंसर जैसे गंभीर रोग ने घेर लिया था, इसलिए वे फिल्मी दुनिया से दूर हो गई थी। लेकिन उन्होंने कैंसर को मात दी और वह बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और फिर से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं।
Published on:
20 Feb 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
