7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Nana Patekar: नाना पाटेकर ने अब किया खुलासा-मुझे नहीं बनना था ‘आतंकवादी’, वरना…

Nana Patekar अभिनेता नाना पाटेकर को हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो-स्टारर 'बॉडी ऑफ लाइज' में एक भूमिका की पेशकश की गई थी। लेकिन जानें नाना ने इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया।

2 min read
Google source verification
nana_patekar_terrorist_1.jpg

नाना पाटेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Nana Patekar अभिनेता नाना पाटेकर को हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो-स्टारर 'बॉडी ऑफ लाइज' में एक भूमिका की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें वह भूमिका पसंद नहीं आई, जो उन्हें ऑफर की गई थी।

'बॉडी ऑफ लाइज' 2008 की अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो रिडले स्कॉट द्वारा निर्देशित और निर्मित है, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और रसेल क्रो मुख्य भूमिका में हैं।

मीडिया से बातचीत में जब नाना से पूछा गया कि लगातार ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों को ना क्यों कहा, तो उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए था, क्योंकि मुझे अंग्रेजी में डायलॉग्स बोलने में थोड़ी परेशानी होती है। मेरी फ़्लूएंट इंग्लिश नहीं है। मैं उसे याद कर सकता था।''

''लेकिन जो रोल ऑफर हुए, वो मुझे पसंद नहीं आए। मैं आतंकवादी की भूमिका नहीं निभा सकता। जो लोग मेरे काम का फॉलो करते हैं या मुझसे प्यार करते हैं वे मुझे उस किरदार में देखकर पसंद नहीं करते। यह लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'बॉडी ऑफ लाइज' में था।''

इसके बाद उन्होंने 'द पूल' नामक फिल्म के बारे में बात की, जो 2007 में रिलीज हुई थी। उन्होंने कहा, ''मैंने 'द पूल' नाम की एक फिल्म की थी। वे अनुराग कश्यप को जानते थे और उन्होंने कहा कि वे अभिनेता के लिए ऐसा चेहरा चाहते थे... इसलिए उन्होंने मुझे मेरा चेहरा दिखाया... तभी वह शख्स मिलने आया और मुझसे पूछा कि क्या मैं करूंगा... मैंने पूछा कि कितने दिन की शूटिंग है तो उसने कहा 7-8 दिन। मैंने हां कहा और इसके बारे में भूल गया। वे इंतजार कर रहे थे।''

उन्होंने आगे कहा, ''फिर हमने 10 दिन में फिल्म शूट की। उनके पास भुगतान करने के लिए पैसे नहीं थे। मैंने कहा ठीक है। ये फिल्म चली। यह सब हाथ से आयोजित किया गया था। उस फिल्म ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ समीक्षक का पुरस्कार जीता था।''

28 सितंबर को नाना की आ रही फिल्म

नाना विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे। यह फिल्म कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई और वैश्विक संकट से उबरने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर आधारित है। यह 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह खबर IANS न्यूज़ एजेंसी से ली गई है।